English
Jumanji Welcome To The Jungle Is An Upcoming American 3D Action Adventure Film And A Stand Alone Sequel To The 1995 Film Jumanji Directed By Jack Kasdan And Written By Chris Mckenna Erik Sommers Scott Rosenberg And Jeff Iinkner The Film Stars Dwayne Johnson Kevin Hart Jack Black Karen Gillan Nick Jonas And Bobby Cannavale It Is Scheduled To Be Released On 20 December 2017
हिंदी
फिल्म जुमंजी वेलकम टू द जंगल हॉलीवुड की आने वाली अमेरिकन 3D एक्शन एडवेंचर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
द्वाय्ने जॉनसन , अलेक्स वोल्फ , केविन हार्ट , जैक ब्लैक , मैडिसन इसेमन , करेन गिल्लन , निक जोनस , बॉबी कान्नावाले , मार्क एवन जैक्सन , मरिबेथ मोनरो , मिस्सी पीले , पूरब कोहली , र्ह्य्स डर्बी , टीम मथेसों , रोबिन विल्लिअम्स
फिल्म जुमंजी वेलकम टू द जंगल की कहानी में स्कूल बेसमेंट साफ़ करते हुए उन्हें एक जुमंजी नामक गेम मिलता है और वो उस गेम को खेलते हुए अचानक एक जंगल में पहुच जाते है अपनी दुनिया में वापस जाने का तरीका ये ही होता है की वे उस गेम को पूरा खेल कर खत्म करे और ये सब जंगल में पहुच कर गेम के केरेक्टर में शामिल हो जाते है
फिल्म जुमंजी में द्वाय्ने जॉनसन मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे द्वाय्ने जॉनसन ने इस फिल्म में एक आर्कोलोजिस्त का किरदार निभाया है द रॉक के नाम से जाने जाने वाले द्वाय्ने जॉनसन पेशे से एक रेसलर भी है द्वाय्ने जॉनसन इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म बेवाच में नजर आये है इस फिल्म का डायरेक्शन सेठ गॉर्डोन ने किया था
द्वाय्ने जॉनसन की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म बियॉन्ड द मेट से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन बैरी ब्लौस्तें ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर 2000000 से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था द्वाय्ने जॉनसन ने अब तक 30 से भी ज्यादा फिल्मो मे अपना किरदार निभाया है और फ़ास्ट एंड फ़ुरिऔस , द स्कोर्पियन किंग , हर्कुलस जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलावा द्वाय्ने जॉनसन कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म जुमंजी में अलेक्स वोल्फ भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे अलेक्स वोल्फ इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म पेट्रीओट्स में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन पीटर बर्ग ने किया था अलेक्स वोल्फ ने अब तक 4 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म जुमंजी में केविन हार्ट भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे केविन हार्ट इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म केविन हार्ट व्हाट नाउ में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन टीम स्टोरी ने किया था कुल 9 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 23 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था केविन हार्ट ने अब तक 44 फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है और द वेडिंग रिंगेर , स्केरी मूवी 4 जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलावा कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म जुमंजी में जैक ब्लैक भी नजर आयेंगे जैक ब्लैक ने इस फिल्म में एक कोरिओग्रफेर का किरदार निभाया है जैक ब्लैक इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म गूसेबुम्पेस में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन रॉब लात्तेर्मन ने किया था इस फिल्म ने रीलिज होने पर 15 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था जैक ब्लैक ने अब तक 55 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इतना ही नहीं जैक ब्लैक ने 50 से भी ज्यादा टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म जुमंजी में मैडिसन इसेमन भी मुख्य किरदार में नजर आएगी मैडिसन इसेमन इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म लैड इन अमेरिका में नजर आये थी इस फ़िल्म का डायरेक्शन सैम मिलमन ने किया था मैडिसन इसेमन ने अब तक 15 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म जुमंजी के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन जेक कासडन ने किया है और फिल्म को प्रोडूस टेड फील्ड , विल्लैम टित्लेर , मैट टोल्मच , माइक वेबर और द्वाय्ने जॉनसन ने किया है ये फिल्म जुमंजी की पहली सीरीज पर आधारित है डायरेक्टर जेक कासडन की बात की जाये तो इन्होने इस से पहले जीरो इफ़ेक्ट , ऑरेंज कंट्री जेसी कई फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म जुमंजी का पहला ट्रेलर सामने आ गया है ट्रेलर एडवेंचर से भरपूर है ये फिल्म 20 दिसम्बर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है