in

‘Dream Girl’ First Look: Ayushmann Khurrana is back with yet another unconventional role, only this time in a saree

‘ड्रीम गर्ल’ फर्स्ट लुक: आयुषमान खुराना एक और अपरंपरागत भूमिका के साथ वापस आ गए हैं, केवल इस बार साड़ी में

ENGLISH

Ayushmann Khurrana is currently basking in the glory of his previous film Badhai Ho and Andhadhun. On Monday, the king of unconventional cinema, Ayushman Khurana shared the first look poster of his upcoming film – ‘Dream Girl’.

In the picture, a saree-clad Ayushmann is seated on a scooter. Wearing yellow glass bangles and slippers, he is seen hiding his worried face under his pallu (veil). In the backdrop, the poster has a temple and the boards of two establishments—Jeewan Maran Shop and Shri Ram Leela Seva Samiti.The poster’s font, at one point, turns to create an image of the phone hand set receiver. The name of the film is written in English and Hindi.

‘Dream Girl’ went on floors on December 3. Written and directed by Raaj Shaandilyaa, the film stars Nushart Bharucha as the female lead. Produced by Ekta Kapoor, Shobha Kapoor and Aashish Singh, it is Ayushmann’s first collaboration with Balaji Motion Pictures.Dream Girl is a Bollywood comedy-romance.

Ayuhman Khurana is an Indian Actor, Poet, Singer, and Television Host. He started his acting career in 2012 with the most Popular film Vicky Donor. And after the Success of Vicky Donor film, he did lots of Bollywood Hit films.

And he gets Two Filmfare Awards including Several Awards in the Bollywood film Industry. Now, he comeback in 2019 with the Latest upcoming film Dram Girl.

Nushart Bharucha is an Indian film Actress and she made her acting debut with the Bollywood filmLove Sex Aur Dhokhabut she becomes famous after her movie Pyar Ka Punchnama.

Raj Shandilya is an Indian Television and Bollywood Writer. And he wrote Dream Girl film with Direction. So it’s a really good news for everyone. Raj began his career in 2006 and has written approximately 350 film Scripts for Krishna Abhishek and Sudesh Lehriand approximately 200 Scripts for Comedian Kapil Sharma.

The interesting thing about Raj Shandilya is he made a Limca Book of Recordfor having written 625 scripts.

Ekta Kapoor and Ayushmann took to social media accounts to share the first look of Dream Girl. Announcing that the filming of the movie has begun, Ekta wrote, ”An incredible story that’s going to baffle you, make you laugh and then win your hearts”.

HINDI

 एक्टर आयुष्मान खुराना बॉलिवुड में अपने अलग तरह के फिल्म किरदारों और स्टोरी के चुनाव के कारण खास पहचान बनाई है। उनकी हाल ही में रिलीज हुई दो फिल्म ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ रिलीज हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक का दिल जीत लिया था। अब आयुष्मान एक और हटकर रोल करने की तैयारी में हैं, जिसकी एक झलक सामने आई है। बॉलीवुड में अभी तक हेमा मालिनी (Hema Malini) को ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से जाना जाता है लेकिन लगता है अब जल्द ही आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को भी इस नाम से जाना जाएगा.

आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें उनके किरदार से जुड़ी झलक साफ देखी जा सकती है। इस पोस्टर में आयुष्मान खुराना टीशर्ट के ऊपर पीली साड़ी, हाथों में चूड़ियां और पैर में हवाई चप्पल पहने नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर हैरानी और परेशानी के भाव दिखाई दे रहे हैं.

ड्रीम गर्ल का मतलब होता है ‘किसी के सपनों की रानी’. अगर आप अनाउंसमेंट वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो समझ पाएंगे कि आयुष्मान इस फिल्म में एक लड़की का रोल प्‍ले करने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वीडियो के टाइटल में लिखा है कि ‘आयुष्मान खुराना इन एंड ऐज़ ड्रीम गर्ल’. इसका मतलब हुआ कि आयुष्मान फिल्म में बतौर ड्रीम गर्ल दिखेंगे. अब जानिए कहानी! ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी. कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल’ की कहानी मेरठ शहर की है. जिसमें आयुष्मान एक लड़की का रोल करेंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू होने के मौके पर बालाजी टेलीफिल्म्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर के रूप में शेयर है.

‘ड्रीम गर्ल’ एकता कपूर बना रही हैं. इसके रायटर-डायरेक्टर राज शांडिल्य हैं. राज इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले वो कुछ कॉमेडी सीरियल्स में भी काम कर चके हैं . जैसे ‘कॉमेडी सर्कस’ में वो कृष्णा अभिषेक और सुदेश लेहरी के लिए स्क्रिप्ट लिखते थे. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा के लिए भी 200 से ज़्यादा स्क्रिप्ट्स लिखी हैं. 625 स्क्रिप्ट्स लिखने के लिए राज का नाम LIMCA Book Of Records में भी दर्ज है.  बात करें फिल्‍म की हीरोइन की तो वो नुसरत भरूचा हैं. आयुष्मान और नुसरत पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म आयुष्मान कि लास्ट रिलीज़ हुई फिल्म ‘बधाई हो’ से ज़्यादा धूम मचाने वाली है. बता दें ‘बधाई हो’ ने कमाई के मामले में फिल्म ‘बाहुबली 2’ का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के डेटा के मुताबिक, ‘बधाई हो’ ने छठे वीकएंड पर सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. क्योंकि जहां ‘बधाई हो’ ने छठे वीकएंड पर 3.75 करोड़ रुपए कमाए, वहीं ‘बाहुबली 2’ ने 3.35 करोड़ रुपए की कलेक्शन की थी. इसके अलावा ‘बधाई हो’ ने दुनियाभर में 200 करोड़ कमा कर आमिर खान की मेगा बजट फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Konkana Sen Sharma and Bhumi Pednekr in rebel mode for ‘Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare’

Rajneesh Duggal to play ghostbuster in ‘Mushkil’