ENGLISH
The trailer of Doordarshan, starring Mahie Gill, Dolly Ahluwalia, Rajesh Sharma and Manu Rishi Chadha, is out now. It takes the audience back to the ’90s in a hilarious way.
Mahie Gill took to social media to share the news via Instagram story.
The story of the film revolves around a grandmother played by veteran actress Dolly, who is bedridden and in a coma since 1989. In 2020, she suddenly gets back to her consciousness and when the generation has shifted from watching Doordarshan to digital entertainment, the grandmother is still living in the past.
How the whole family goes mad over the situation to create the world of ’90s era in the household and grandmother’s make-belief world makes the narrative hilarious.
The film, produced by Ritu Arya and Sandeep Arya Films, is slated to release on February 28.
HINDI
फिल्म ‘दूरदर्शन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें मुख्य भूमिका में माही गिल हैं. माही को अब तक आपने ट्रेजडी वाली भूमिकाओं में देखा होगा. लेकिन पहली बार आप उनको शानदार कॉमेडी करते भी देखेंगे. उनके साथ ‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना के छोटे भाई गुलर का किरदार निभा चुके शार्दुल राना और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ में परपेंडीकुलर का किरदार निभा चुके आदित्य कुमार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा डॉली अहलूवालिया और मनु ऋषि चड्ढा भी अपने सधे हुए कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं. सबसे खास बात है इस फिल्म का कथानक. ‘दूरदर्शन’ नाम से ही जैसा अंदाजा लगता है, यह 1990 के दशक के उत्तर भारतीय कुछ परिवारों के बीच कहानी है. इसमें पुराने जमाने के एंटीना और टीवी को ठोंकने पर चैनल बदलने जैसे दृश्य दिखाई दे रहे हैं. फिल्म का निर्देशन गगन पुरी ने किया है.
फिल्म कहानी को नब्बे के दशक से लेकर वर्तमान तक लाया गया है. इसमें उलझी कहानियां बच्चे नए सिरे से सुलझाने की कोशिश करते हैं. इसी बाबत वे माही गिल के किरदार की उनके पति से दोबारा शादी कराते हैं. बच्चों का मानना है कि ऐसा करने से दोनों के रिश्ते सुधर जाएंगे.
इसी बाबत जब माही गिल और मनु ऋषि के किरदारों की शादी करा दी जाती है तो फिर से दोनों को सुहागरात का मौका मिलता है. लेकिन दोनों के बीच की तल्खी घटने के बजाए सुहागरात के सेज पर बैठीं माही गिल नीचे से जूती उठाकर अपने पति की ओर उझाल देती हैं. इसके आगे कहानी में क्या होगा इसके लिए आपको फिल्म की रिलीज यानी 28 फरवरी तक इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म का सबसे खास आकर्षण एंटीना घुमा-घुमाकर चैनल साफ करने वाले दूरदर्शन के जमाने और शुक्रवार की रात की फिल्म देखने के लिए बैटरी लाने वाली यादयाश्त को ताजा करने वाले दृश्य हैं.