English
Dobara See Your Evil Is An Upcoming Bollywood Horror Film Written And Directed By Prawaal Raman It Is An Official Adaptation Of The 2013 American Horror Film Oculus Dobara See Your Evil Is Produced By Ishan Saksena , Prawaal Raman , Sunil Shah And Vikram Khakhar And Stars Huma Qureshi , Saqib Saleem , Adil Hussain , Lisa Ray , Abhishek Singh , Reha Chakraborty The Film Is Scheduled To Be Released On 2 June 2017
Its A Story About A Mirror Believed To Be Haunted And The Contradictory Views Between A Brother Saqib Saleem And Sister Huma Qureshi Dealing With The Killing Of Their Parents Adil Hussain And Lisa Ray A Decade Ago
हिंदी
जी हा हम बात कर रहे हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्म दोबार सी योर ईविल की जिसमे हुमा कुरैशी को ऐसा लगा की उन्होंने असली भूत देख लिया अब देखना ये है की फिल्म कितनी दिलचस्प होती है फिल्म दुबारा सी योर ईविल बॉलीवुड की आने वाली होरर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
हुमा कुरैशी , सकीब सलीम , आदिल हुसैन , लिसा राय , रिहा चक्रबोर्टी , मदलिना बेल्लारिऊ आयन , अभिषेक सिंह , रीसा सुजनी
फिल्म दुबारा सी योर ईविल में हुमा कुरैशी ने मुख्य किरदार निभाया है फिल्म की कहानी एक होंटेड मिरर के बारे में बताया गया है और दो भाई और बहेन है हो की अपने माता और पीता को मरवाना चाहते है हुमा कुरैशी पहली बार किसी होरर फिल्म में अपना किरदार निभाती नजर आएगी
हुमा कुरैशी इस से पहले 2017 में रीलिज हुई फिल्म जोली 2 में मुख्य किरदार निभाती नजर आई थी ये एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म, का डायरेक्शन सुभाष कपूर ने किया था कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 197 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई
हुमा कुरैशी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था कुल 9 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 27 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था इसके बाद फिल्म गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर के पार्ट 2 में भी हुमा कुरैशी नजर आई थी हुमा कुरैशी ने अब तक बॉलीवुड की 15 फिल्मो में काम किया है और डी – डे , डेढ़ इश्किया , बदलापुर जेसी फिल्मो से चर्चित रही है
फिल्म दुबारा सी योर ईविल में सकीब सलीम भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे सकीब सलीम इस से पहले साल 2016 मे आई फिल्म डिशूम में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित धवन ने किया था ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी कुल 55 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 121 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सफल साबित हुई
सकीब सलीम की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत साल 2011 में आई फिल्म मुझसे फ्रैंडशिप करोगे से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन नुपुर अस्थाना ने किया था ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म ने रिलिज होने पर 31 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सकीब सलीम ने मेरे डेड की मारुती , बॉम्बे टाकिज , हवा हवाइ , डिशूम जेसी फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म दुबारा सी योर ईविल में आदिल हुसैन ने भी मुख्य किरदार निभाया है आदिल हुसैन इस से पहले कमांडो 2 में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन देवेन भोजनी ने किया था आदिल हुसैन की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई एक बंगाली फिल्म से की थी
बॉलीवुड में आदिल हुसैन ने साल 2009 में आई फिल्म कमीने से एंट्री की थी इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भरद्वाज ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 71 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था आदिल हुसैन ने अब तक 40 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है और इश्किया , इंग्लिश विन्ग्लिश , लाइफ ऑफ़ पाई , और फ़ोर्स 2 जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म दुबारा सी योर ईविल में लिसा राय ने भी मुख्य किरदार निभाया है लिसा राय ज्यादातर तमिल और तेलेगु फिल्मो में नजर आई है इस फिल्म में रिहा चक्रबोर्टी ने भी मुख्य किरदार निभाया है रिहा चक्रबोर्टी इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में नजर आई थी रिहा चक्रबोर्टी की बात की जाये तो इन्होने मेरे डेड की मारुती , सोनाली केबल . जेसी फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके अलावा कई टीवी सीरियल में भी नजर आई है
फिल्म दुबारा सी योर ईविल में दलिना बेल्लारिऊ आयन , अभिषेक सिंह और रीसा सुजनी स्पोर्टिंग किरदार के तोर पर फिल्म में नजर आयेंगे
फिल्म दुबारा सी योर ईविल के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन परवाल रमण ने किया है और फिल्म को प्रोडूस परवाल रमण , इशान सक्सेना , विक्रम खाकर , सुनील शाह ने किया है फिल्म की कहानी परवाल रमण ने लिखी है डायरेक्टर परवाल रमण की बात की जाये तो इन्होने डरना मना है , गायब , डरना जरूरी है , डार्लिंग , 404 एरर नोट फाउंड , मै और चार्ली जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म दुबारा सी योर ईविल का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ट्रेलर काफी होरर नजर आ रहा है ये फिल्म 2 जून 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है