English
Manto Is An Upcoming Indian Biographical Historical Period Drama Film Written And Directed By Nandita Das The Film Stars Nawazuddin Siddiqui In The Title Character Of Indo Pakistani Author Writer Saadat Haano Manto Rasika Duggal Plays The Role Of Manto’s Wife Named Safiyah Rishi Kapoor Also Plays A Minor Role In The Film Manto Is Based On The 1940’s Post-Independence Period Of India
हिंदी
फिल्म मंटो इंडो पाकिस्तान के लेखक पर आधारित है इस फिल्म में 1940 हुए सवतंत्रता के पीरियड को दिखाया गया है
फिल्म मंटो बॉलीवुड की आने वाली हिंदी बायोग्राफिकल हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई , ताहिर राज भसीन , रसिका दुगल , ऋषि कपूर , सुदीप , पूरब कोहली
फिल्म मंटो में नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई सआदत हसन मंटो का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई इसक से पाहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म बाबुमोशाई बन्दूक बाज में नजर आये थे ये हिंदी एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन कुशन नंदी ने किया था कुल 5 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 15 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई बॉलीवुड के जाने माने चर्चित कलाकारों में से एक है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म सरफरोश से की थी ये इंडियन एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन जॉन मैथ्यू मत्थान ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 30 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई ने अब तक 47 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और गैंग्स ऑफ़ वास्सय्पुर सीरीज , तलाश , किक , बदलापुर , रईस जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म मंटो में ताहिर राज भसीन सुन्दर श्याम का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे ताहिर राज भसीन इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म फ़ोर्स 2 में नजर आये थे ये एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिनय देओ ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 58 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ताहिर राज भसीन ने इस से पहले एक और फिल्म मर्दानी जो की 2014 में आई थी इस फिल्म में भी इन्होने अपना किरदार निभाया था ये इंडियन क्राइम थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन प्रदीप सरकार ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 56 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ताहिर राज भसीन की फिल्म मंटो तीसरी फिल्म है
फिल्म मंटो में रसिका दुगल सफियाह का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी रसिका दुगल इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म किस्सा में नजर आई थी ये जर्मन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनूप सिंह ने किया था रसिका दुगल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म अनवर से की थी ये इंडियन थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष झा ने किया था रसिका दुगल ने अब तक 9 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म मंटो में ऋषि कपूर भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे ऋषि कपूर इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में नजर आये थे ये इंडियन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन संजय छेल ने किया था ऋषि कपूर बॉलीवुड हिंदी फिल्मो के जाने माने अभिनेता है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1973 में आई फिल्म बॉबी से की थी ये हिंदी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राज कपूर ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 31 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ऋषि कपूर ने अब तक 140 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म मंटो के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन नंदिता दास ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस समीर दिक्सित ने किया है और कहानी नंदिता दास ने लिखी है डायरेक्टर नंदिता दास ने इस से पहले साल 2014 में आई फिल्म ट्रेसेस ऑफ़ सेंडलवूड का डायरेक्शन किया था ये ये एक इंग्लिश कैनेडियन फिल्म थी नंदिता दास इसके अलावा कई हिंदी , मलयालम , तमिल तेलेगु , मराठी , बंगाली , राजस्थानी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म मंटो का पहला लुक सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है लेकिन इस फिल्म की रीलिज डेट अभी सामने नहीं आई है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है