Soorma Is A 2018 Indian Biographical Film Based On The Life Of Hockey Player Sandeep Singh , Directed By Shaad Ali It Is Produced By Sony Pictures Networks The CS Films And Chitrangada Singh
Diljit Dosanjh And Tapsee Pannu Play The Lead Roles In The Film The Film Is Scheduled To Release On 29 June 2018
Soorma Tells The Story Of The International Hockey Player Sandeep Singh Played By Diljit Dosanjh Who Was Paralyzed And Wheelchair-Bound For Two Years After An Accidental Gunshot Injured Him In 2006
हिंदी
फिल्म सूरमा बॉलीवुड की आने वाली बायोग्राफिकल फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
दिलजीत दोसांझ , तापसी पन्नू , अंगद बेदी
फिल्म सूरमा में दिलजीत दोसांझ हॉकी प्लेयर संदीप सिंह का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो ये फिल्म इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जीवनी पर आधारित है फिल्म में दिखाया गया की संदीप सिंह को एक दुर्घटना में गोली लग जाती है और वे घायल हो जाते है दिलजीत दोसांझ इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म फिल्लौरी में नजर आये थे ये हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अन्शाई लाल ने किया था दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2016 में आई फिल्म उड़ता पंजाब से किया था ये इंडियन ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक चौबे ने किया था कुल 40 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 99 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था इसके अलावा दिलजीत दोसांझ ने कई पंजाबी फिल्मो में भी अभिनय किया है और कई पंजाबी गाने गाये है
फिल्म सूरमा में तापसी पन्नू प्रीतो का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी तापसी पन्नू इस से पहले साल 2017 में आई वरुण धवन स्टारर फिल्म जुड़वाँ 2 में नजर आई थी ये एक्शन कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था कुल 65 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 227 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था तापसी पन्नू की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई एल तेलेगु फिल्म से की थी बॉलीवुड में तापसी पन्नू ने साल 2013 में आई फिल्म चश्मे बद्दूर से एंट्री की थी ये हिंदी कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था तापसी पन्नू ने अब तक 5 हिंदी बॉलीवुड फिल्मो में अपना अभिनय किया है और कई तमिल तेलेगु फिल्मो में भी काम किया है
फिल्म सूरमा में अंगद बेदी बिक्रमजीत सिंह का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे अंगद बेदी इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है में नजर आये थे ये इंडियन स्पाई थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास ज़फर ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 500 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई अंगद बेदी ने अब तक 6 फिल्मो में अपना अभिनय किया है और डिअर जिंदगी , फालतू , पिंक जेसी फिल्मो से चर्चा में रहे है
फिल्म सूरमा के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन शाद अली ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस सोनी पिक्चर नेटवर्क प्रोडक्शन ने किया है शाद अली ने इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म ओके जानू का डायरेक्शन किया था ये हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी कुल 27 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 40 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था शाद अली ने इसके अलावा साथिया , बंटी और बबली , झूम बराबर झूम , किल दिल जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है और कई फिल्मो को प्रोडूस भी किया है फिल्म सूरमा का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है इस फिल्म की रिलीज डेट 29 जून 2018 बताई जा रही है अब देखना ये है की ये फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है