English
Yamla Pagla Deewana Phir Se Is An Upcoming Indian Bollywood Action Comedy Film, Directed By Navaniat Singh This Film Stars Dharmendra , Sunny Deol , Boby Deol And Kajal Aggrawal In Lead Roles
हिंदी
फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से बॉलीवुड की आने वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
धर्मेन्द्र , सनी देओल , बोबी देओल , काजल अग्रवाल , बिन्नू ढिल्लों
साल 2011 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना दर्शको के मन को बहुत भाई थी बाप बेटो की जोड़ी ने काफी दर्शको का दिल जीता था ये एक्शन कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन समीर कार्निक ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 86 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था इसके बाद साल 2013 में इसी फिल्म की सीक्वल यमला पगला दीवाना 2 रीलिज हुई हालाकि ये फिल्म दर्शको को बहुत कम पसंद आई इस फिल्म का डायरेक्शन संगीत सिवान ने किया था अब इसी फिल्म का तीसरा इंस्टालमेंट बनकर तेयार हो रहा है फिल्म का नाम यमला पगला दीवाना फिर से रखा गया है
यमला पगला दीवाना फिर से में धर्मेन्द्र मुख्य किरदार में नजर आयेंगे धर्मेन्द्र बॉलीवुड हिंदी सिनेमा की जानी मानी हस्तियो में से एक है धर्मेन्द्र इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म सेकंड हैण्ड हस्बैंड में नजर आये थे ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन समीप कंग ने किया था धर्मेन्द्र ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से की थी ये इनकी पहली डेब्यू फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अर्जुन हिंगोरानी ने किया था 100 से भी ज्यादा हिट फिल्मे देने वाले धर्मेन्द्र ने अब तक 260 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और चरस , शोले , साजिश , ललकार , गुलामी , क्षत्रिय जेसी कई फिल्मो से चर्चित है
फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में सनी देओल और बोबी देओल मुख्य किरदार में नजर आयेंगे सनी देओल और बोबी देओल इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म पोस्टर बॉयज में नजर आये है ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म का डायरेक्शन श्रेयस तलपडे ने किया है और अब तक इस फिल्म ने 10 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है सनी देओल और बोबी देओल दोनों भाई है सनी देओल ने अब तक 94 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और बोबी देओल ने अब तक 45 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में काजल अग्रवाल भी मुख्य किरदार में नजर आएगी काजल अग्रवाल इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म दो लफ़्ज़ों की कहानी में नजर आई थी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन दीपक तिजोरी ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 4 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था काजल अग्रवाल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म क्यों हो गया ना से की थी ये हिंदी रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन समीर कार्निक ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 16 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था काजल अग्रवाल ने अब तक 4 हिंदी बॉलीवुड फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और इसके अलावा काजल अग्रवाल ज्यादातर तमिल और तेलेगु फिल्मो में ही नजर आई है
फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में बिन्नू ढिल्लों भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे बिन्नू ढिल्लों ने ज्यादातर पंजाबी फिल्मो में ही अपना किरदार निभाया है ये इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है
फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन नवनीता सिंह ने किया है नवनीता सिंह ने अब तक जुयादातर पंजाबी फिल्मो का डायरेक्शन किया है ये इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से की रीलिज डेट अभी सामने नहीं आई है तो देखते है बाप बेटो की जोड़ी सिनेमाघरों में रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग लाती है