ENGLISH
Deva Katta who made his directorial debut in 2005 by helming Vennela has made a name for himself with Prasthanam in the Telugu film industry.
Starring Sharwanand, Sai Kumar and Sundeep Kishan in vital roles, the political thriller was critically acclaimed which won two Filmfare, two Nandi awards and received a standing ovation when screened at the International Film Festival of India in the Indian Panorama section.
Now, the movie is all set to remade in Hindi with Sanjay Dutt playing Sai Kumar’s role and Ali Fazal portraying Sharwa’s character. Titled Prasthaanam, Deva Katta who directed the original will be directing the movie and made some script changes to appeal for Bollywood audience.
Sanjay Dutt who earlier co-produced Zinda, Shootout at Lokhandwala, Dus Kahaniyaan and Rascals will be bankrolling this flick under his home banner Sanjay Dutt Productions.
While Amyra Dastur is roped in to star opposite Ali, the rest of the cast and crew details are awaited.
The film will go on floors on Sanjay Dutt’s mother Nargis’ birth anniversary i.e., on June 1st.
Let’s wait and watch, whether the movie creates magic on Bollywood’s box-office or not!
Apart from this movie, Sanjay also has a pile of films lined-up. He has Sahebn Biwi Aur Gansgter 3, Torbaaz, Kalank, Panipat, Shamshera and also some unannounced projects in his kitty.
Prasthanam will also mark the return of the Dutt to Bollywood in the capacity of a producer. His last production venture was 2011 film ‘Rascals’.
HINDI
इस फिल्म का हिंदी नाम भी डबल ए के साथ Prasthaanam रखा गया है. इसके डायरेक्टर भी देव कट्टा ही हैं जिन्होंने ओरिजिनल तेलुगु फिल्म डायरेक्ट की थी. हिन्दी रीमेक की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए जाएंगे. संजय दत्त इसमें लीड रोल करेंगे. उनके सौतेले बेटे का रोल अली फज़ल निभाएंगे. ये रोल पहले सूरज पांचोली करने वाले थे जिन्हें सलमान खान ने ‘हीरो’ फिल्म से लॉन्च किया था. अब सूरज ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है. जून के पहले हफ्ते में फिल्म का पोस्टर या टीज़र आ सकता है.
2010 में जब तेलुगु ‘प्रस्थानम’ रिलीज हुई थी तो ब्लॉकबस्टर बनी थी. बहुत कमाई की थी. जानते हैं तेलुगु फिल्म की कहानी क्या थी. वही कहानी संजय दत्त स्टारर हिंदी ‘प्रस्थानम’ की भी होगी. बस ये फिल्म किसी नए गांव में सेट होगी और किरदारों के नाम अलग होंगे.
कहानी शुरू होती है साउथ के एक गांव में. वहां का नेता है लोकी. जिसका पूरा नाम है लोकानाथम नायडू. उसके दो बेटे हैं. एक सौतेला बेटा है. नाम है मित्रा. उससे वो बहुत प्यार करता है. लोकी का दूसरा बेटा है चिन्ना, जो उसका सगा बेटा है. लेकिन वो अपने सगे बेटे से ज्यादा प्यार मित्रा से करता है. क्योंकि मित्रा बहुत समझदार है, वहीं चिन्ना गुस्सैल और बुरी आदतों वाला है. पिता का मित्रा से ये प्रेम चिन्ना को हमेशा खलता है.
ख़ैर, आगे ये होता है कि लोकी सौतेले बेटे मित्रा को अपनी पार्टी का यूथ लीडर बना देता है. जब चिन्ना को पता चलता है तो वो गुस्से से भर जाता है. वो मित्रा को जान से मारने की कोशिश करता हैं. लेकिन मित्रा बच जाता है. इसके बाद नफरत की आग में जलता चिन्ना, मित्रा की बहन और उसके पति को मार देता है. इस पर मित्रा आगबबूला होकर, चिन्ना को ही मार देता है.
सगे बेटे की मौत से लोकी बहुत नाराज हो जाता है. वजह जाने बगैर वो अपने आदमियों को, मित्रा को मारने का आदेश देता है. दूसरी तरफ मित्रा को भी अपने इन पिता लोकी के बारे में ऐसी बात पता चलती है जिससे वो हैरान रह जाता है. उसे पता चलता है कि गांव की पोलिटिक्स की वजह से लोकी ने ही उसके असली पिता को मारा था. ये जानने के बाद वो लोकी के पास जाकर उसे कहता है कि वो उसका घिनौना सच जान चुका है. इसके बाद इन दोनों में लड़ाई होती है. मित्रा के हाथ में गन आ जाती है और वो अपने बाप की तरफ तानकर खड़ा हो जाता है. यही फिल्म का क्लाइमैक्स सीन है.
संजय दत्त ने हाल ही में डायरेक्टर ओमंग कुमार की फिल्म ‘भूमि’ (2017) से कमबैक किया है. अब वे करण जौहर के बैनर की मल्टीस्टारर ‘कलंक’ की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने आने वाले प्रोजेक्टस हैं – ‘टोरबाज़’, ‘शमशेरा’, ‘पानीपत’, ‘टोटल धमाल’ और ‘साहब बीवी और गैंगस्टर-3.’ इनके अलावा राजकुमार हीरानी की आने वाली फिल्म ‘संजू’ बहुत चर्चा में है जो संजय दत्त के जीवन पर आधारित है और रणबीर कपूर ने उनका रोल किया है.