ENGLISH
Rajinikanth fans have been counting days for the arrival of Darbar for a while now. The film has made an incredible amount of buzz and now the makers of the film have revealed a masterstroke of the film’s promotions and they have touched the sky with it literally. The film’s promotions now involve a flight called the Darbar flight and fans can’t stop tweeting about it.
Earlier the same idea was used for the promotions of Rajnikanth’s film Kabali.
Darbar is written and directed by AR Murugadoss and produced by Allirajah Subaskaran under the banner of Lyca Productions. It also stars Nayanthara, Nivetha Thomas and Sunil Shetty in the lead roles.
Rajinikanth has taken up the role of a cop after almost 27 years and fans are very excited about it. It is slated to release on January 9, 2020.
HINDI
सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर रुपहले पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं. रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म का नाम दरबार है और इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन के लिए अनूठी तकनीक निकाली है. फिल्म के प्रमोशन के लिए एक फ्लाइट का इंतजाम किया गया है और इसे दरबार फ्लाइट का नाम दिया गया है. कई फैंस ने इस फ्लाइट को लेकर ट्वीट किया है.
इस फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने लिखा है और डायरेक्ट किया है. वही अल्लाईराजा सुभाषकरण ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म लायका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही है. दरबार में नयनतारा, निवेथा थॉमस और सुनील शेट्टी जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था. गौरतलब है कि इस फिल्म में रजनीकांत 27 सालों बाद पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे. ये फिल्म 9 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है.