English
Indu Sarkar is an upcoming indian film, directed by Madhur Bhandarkar. It is written by Sanjey Chhel and produced by Bhandarkar Entertainment and Mega Bollywood Private Limited. The movie is set in the period of the emergency in India.The movie stars Neil Nitin Mukesh, Supriya Vinod and Kirti Kulhari and Anupam kher.
हिंदी
बॉलीवुड की आने वाली फिल्म इंदु सरकार इंडियन हिंदी फिल्म है इसकी स्टारकास्ट है-
नील नितिन मुकेश ,कीर्ति कुल्हारी ,सुप्रिया विनोद ,अनुपम खेर ,तोता रॉय चोधरी
फिल्म इंदु सरकार में नील नितिन मुकेश ने मुख्य किरदार निभाया है नील नितिन मुकेश को आखरी बार 2016 में आई वजीर में देखा गया है
इस फिल्म का डायरेक्शन बेजोय नम्बिअर ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ से भी जादा का कलेक्शन किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई नील नितिन मुकेश की बात की जाये तो इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1988 में आई फिल्म विजय से की थी नील नितिन मुकेश जॉनी गद्दार , 7 खून माफ़ ,प्लेयर्स ,डेविड , 3G जैसी फिल्मो से चर्चित रहे चुके है
फिल्म इंदु सरकार में सुप्रिया विनोद ने मुख्य किरदार निभाया है सुप्रिया विनोद इससे पहले इन्वेस्टमेंट, कुछ तो है, सतरंगी रे जैसी फिल्मो में काम कर चुकी है
फिल्म इंदु सरकार में कीर्ति कुल्हारी ने मुख्य भूमिका निभाई है कीर्ति कुल्हारी को लास्ट बार 2016 में आई फिल्म पिंक में देखा गया था इस फिल्म का डायरेक्शन अनिरुद्ध रॉय चोधरी ने किया था कुल 23 करोड़ से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 107 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई कीर्ति कुल्हारी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में आई फिल्म खिचड़ी द मूवी से की थी कीर्ति कुल्हारी इससे पहले जल, शैतान जैसी फिल्मो से चर्चित रहे चुकी है
फिल्म इंदु सरकार में अनुपम खेर भी किरदार निभाते नजर आयेंगे अनुपम खेर इससे पहले 2017 में आई फिल्म नाम शबाना में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन शिवम नीर ने किया था 15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई अनुपम खेर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सन 1982 में फिल्म आगमन से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन मुज़फ्फर अली ने किया था अनुपम खेर आख़री रास्ता ,तेज़ाब ,राम लखन ,चालबाज़ ,दिल ,हम आपके है कोन ,दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ,स्पेशल 26,जेसी फिल्मो से चर्चित रह चुके है
फिल्म इंदु सरकार में तोता रॉय चोधरी सपोर्टिंग किरदार में नज़र आयंगे
https://www.youtube.com/watch?v=qh-_gR6a5JE
फिल्म इंदु सरकार का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज़ हो चूका है फिल्म इंदु सरकार के डायरेक्शन की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन मधुर भंडारकर ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस भरत शाह और भंडारकर इंटरटेनमेंट ने किया है फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर के बात की जाए तो इन्होने कैलेंडर गर्ल्स, पेज3, सत्ता, फैशन जैसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म इंदु सरकार 28 जुलाई 2017 को सिनेमाघरो में रिलीज़ की जाएगी अब देखना यह है की फिल्म दर्शको को कितनी पसंद आती है और बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन का पाती है