in

Dangal girl Sanya Malhotra and Nawazuddin Siddiqui come together for a love story in the new film ‘Photograph’

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ​​और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नई फिल्म ‘फोटोग्राफ’ में एक प्रेम कहानी लेकर साथ आ रहे हैं

ENGLISH

While one Dangal girl is already making news with Thugs of Hindostan, yet another actress, who played her sister, Babita Kumari in the wrestling drama biopic, Sanya Malhotra, is all set for next film. She will play the leading lady opposite popular actor Nawazuddin Siddiqui.

The actor, who is known for his unconventional roles, will be seen romancing the actress in the film in question. Reportedly, the film features a love story between a poor photographer and his muse and it will be directed by Ritesh Batra.

Excited about his film, Ritesh stated that not only is the film set in Mumbai but it will also have several actors in the film. He asserted that it will have an ensemble cast and that there will be 44 parts in it. Tentatively titled Photograph, the film is slated to go on floor later this year.

Revealing about how he has worked with Nawaz before, Ritesh expressed that he wanted to work with the talented star again and that Sanya was selected after a tough process of audition. As mentioned before, this is Sanya Malhotra’s next film after Dangal whereas Nawazuddin Siddiqui was recently seen in Babumoshai Bandookbaaz in which he played the role of hitman.

Ritesh Batra, known for narrating heartfelt stories with universal appeal, is collaborating with Nawazuddin for the second time after their much-acclaimed Lunchbox. Their latest, Photograph is set in Dharavi in Mumbai, and has been jointly produced by India, Germany and USA-based companies.

Photograph is a story about a struggling photographer who is pressured to get married by his grandmother. He eventually convinces a shy stranger to pose as his fiancé as they develop a connection and transforms into an unexpected way.

The official logline of the film reads: Two lives intersect in Mumbai and go along together.

A still from Photograph. Image via Twitter/@PhotographAmzn

HINDI

‘ठाकरे’ के बाद बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी फिल्म ‘फोटोग्राफ’ में सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आने वाले हैं।नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म ‘ठाकरे’ जल्दी ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म ठाकरे शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। बाल ठाकरे के अंदाज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी छा गए हैं। उनका गेटअप शानदार है, वो बिल्कुल बाल साहब ठाकरे ही लग रह हैं। साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डायलॉग्स बोलने का तरीका और एक्टिंग भी लाजवाब है। ठाकरे के रिलीज से पहले नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बता दिया है। उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘फोटोग्राफ’ है। फिल्म में वह एक फोटोग्राफर का रोल निभा रहे हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दकी ने खुद अपनी आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करके एक फोटो शेयर की। ट्वीट करके नवाजुद्दीन सिद्दकी ने लिखा- ‘आप सभी को यह बात बताने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि मेरी फिल्म फोटोग्राफ ‘सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2019’ के लिए ऑफिशियली सिलेक्ट हो गई है। इसके साथ ही यह फिल्म ‘बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019′ में भी दिखाई जाएगी। थैंक यू रितेश बत्रा और सान्या मल्होत्रा इस फिल्म का भाग होने के लिए।’

शेयर की गई फोटो में नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ सान्या मल्होत्रा भी नजर आ रही हैं। सान्या नवाजुद्दीन सिद्दकी की फोटो खींचती नजर आ रही हैं। सान्या ‘दंगल’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों से फेमस हुई हैं। फिल्म को रितेश बत्रा ने डायरेक्ट किया है।

पुरस्कार विजेता निर्देशक की अगली फिल्म का 23 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होने वाले प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होगा और 7 फरवरी से 17 तक चल रहे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में इसका यूरोपीय प्रीमियर किया जाएगा। बहुचर्चित ‘लंचबॉक्स’ के बाद, रितेश बत्रा मुंबई में धारावी में स्थापित ‘फ़ोटोग्राफ़’ पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

निर्देशक रितेश बत्रा इस फ़िल्म के साथ प्रतिभाशाली नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दूसरी बार सहयोग कर रहे और सान्या मल्होत्रा के साथ यह उनकी पहली फिल्म है जो वर्तमान में अपनी हालिया रिलीज ‘बधाई हो’ की सफलता का आनंद ले रही है।

Image result for photograph movie nawazuddin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Its official: SuperHeroTricode Movie Trailer will Release on This 26th January 2019. The Film Is Directed By Aditya Prajapati Under The Banner Of Automax Productions.

Yuvika Chaudhary to romance Jimmy Sheirgill in a biopic of S.P. Chauhan: A Struggling Man