Ramayan
in

Dangal fame director Nitesh Tiwari’s film Ramayana, Hrithik will become Ram and Prabhas will become Ravana

दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में ऋतिक बनेंगे राम तो प्रभास बनेंगे रावण

English 

Director Nitesh Tiwari is on a three-part marathon feature film series on Ramayan, a project that has been in the news for a long time, with news from Hrithik Roshan portraying Ram and Deepika Padukone. role of Sita Preparations are now being made to cast but that news is coming superstar Prabhas has been approached for this film in the role of Ravana.

Regarding this project, director Nitesh Tiwari says that we will make every effort to make this project, which will be a trilogy, a budget of 600 crores has been made and this is a big budget for any Indian film. Let’s say that this film will be released in Hindi, Tamil and Telugu.

Ramayan

Regarding Prabhas, the filmmakers say that Prabhas is playing the role of Ravana, Prabhas’s personality suits this character, his physique is perfectly suited for the role of Ravana, but this deal has not been confirmed yet. Allu Aravind, Namit Malhotra and Madhu Mantena, for the first time, submitted this statement of Nitesh Tiwari. Project for Handshake

Tell me that Prabhas has appeared in the recently released action thriller film Saaho and the film has crossed over 350 crores so far. The film was a box office collection of 102 crores in a total of 5 days, the film was directed by Sujeet.

हिंदी 

डायरेक्टर नितेश तिवारी अब फिल्म ‘छिछोरे के बाद रामायण’ पर तीन हिस्सों में मैराथन फीचर फिल्म सीरीज बनाने जा रहे है ये प्रोजेक्ट काफी दिनों से सोशल मीडिया पर सुर्खिओ में छाया हुआ था पिछले दिनों खबर आ रही थी की ऋतिक रोशन को राम और दीपिका पादुकोण को सीता के किरदार में कास्ट करने की तैयारी की जा रही है लेकिन अब खबर आ रही है की इस फिल्म में रावण के किरदार के लिए सुपरस्टार प्रभास को अप्रोच किया गया है

इस प्रोजेक्ट को लेकर डायरेक्टर नितेश तिवारी का कहना है की हम इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए हर कोशिश करेंगे ये एक ट्राइलॉजी होगी इस फिल्म के लिए 600 करोड़ का बजट रखा गया है और ये किसी भी इंडियन फिल्म के लिए साइन किया जाने वाला बड़ा बजट है बता दे की ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओ में रिलीज की जाएगी

Ramayan

प्रभास को लेकर फिल्ममेकर्स का कहना है की प्रभास रावण का किरदार निभाए प्रभास की पर्सनैलिटी इस कैरेक्टर को सूट करती है उनकी फिजीक रावण के रोल के लिए एकदम फिट है लेकिन अभी तक यह डील कन्फर्म नहीं हुई है प्रभास ने इस फिल्म को लेकर अभी तक किसी भी तरह का कोई भी फैसला नहीं लिया है सूत्रों के मुताबिक पता चल पाया है की अल्लू अरविंद, नमित मल्होत्रा और मधु मंटेना ने पहली बार नितेश तिवारी के इस प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है

बता दे की प्रभास हाल ही में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो में नजर आये है और इस फिल्म ने अब तक 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है फिल्म ने हिंदी मार्केट में पहले दिन 24.40 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग की और इस फिल्म ने कुल 5 दिनों में 102 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया इस फिल्म का डायरेक्शन सुजीत ने किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tony Kakkar’s new song ‘Bijli Ki Taar’ created a stir on YouTube, the video being watched repeatedly.

Made In China trailer out: Rajkummar Rao has the answer to India’s biggest problem Jugaadu