daddy is an upcoming indian political crime drama film co-written and directed by ashim ahluwalia the film stars arjun rampal who also co-wrote the film portraying gangster turned politician arun gavli the official teaser of the film was realeased on 1 december 2016
hindi
डैडी बॉलीवुड की आने वाली इंडियन पोलिटिकल क्राइम ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
अर्जुन रामपाल , एश्वर्या राजेश , मीर सरवर
फिल्म डैडी की कहानी मुंबई के मशहूर गैंगस्टर और पॉलिटिशियन अरुण गवली पर आधारित है फिल्म डैडी में अर्जुन रामपाल मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे अर्जुन रामपाल इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म कहानी 2 दुर्गा रानी सिंह में मुख्य किरदार निभाते नजर आये थे
इस फिल्म का डायरेक्शन सुजोय घोष ने किया था और फिल्म को प्रोडूस सुजोय घोष और जयंतीलाल गाड़ा ने किया था कुल 17 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 54 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सफल साबित हुई अर्जुन रामपाल की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से की थी
ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राजीव राय ने किया था और फिल्म को प्रोडूस गुलशन राय ने किया था अर्जुन रामपाल ने अब तक बॉलीवुड की 35 से ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है और रावन , राजनीति , हाउसफुल , रॉक ओन , ओम शांति ओम , आँखे जेसी फिल्मो से चर्चित है अर्जुन रामपाल इस के अलावा टीवी धारावहिक नच बलिये 4 , फॅमिलीवाला , जेसे सीरियल में भी नजर आ चुके है
फिल्म डैडी में एश्वर्या राजेश ने अरुण गवली की पत्नी आशा गवली का मुख्य किरदार निभाया है एश्वर्या राजेश की बात की जाये तो ये एक तमिल एक्ट्रेस है एश्वर्या राजेश ने ज्यादातर तमिल और मलयालम फिल्मो में अपना किरदार निभाया है एश्वर्या राजेश डैडी फिल्म से पहली बार बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है एश्वर्या राजेश ने अब तक 25 तमिल फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है
फिल्म डैडी में मीर सरवर ने भी मुख्य किरदार निभाया है मीर सरवर इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म जॉली 2 में नजर आये थे इस फिल्म में मीर सरवर ने एक इंस्पेक्टर का मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन शुभाष कपूर ने किया था
कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 197 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई मीर सरवर की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था कुल 90 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 600 करोड़ से भी उप्पर का करोबार किया मीर सरवर ने इस के अलावा डिशूम में भी काम किया है
https://www.youtube.com/watch?v=FhXfG4jFlDo
फिल्म डैडी के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अशीम अहलुवालिया ने किया है और फिल्म को प्रोडूस अर्जुन रामपाल , रुत्विज पटेल ने किया है इस फिल्म की कहानी अशीम अहलुवालिया और अर्जुन रामपाल ने लिखी है फिल्म का म्यूजिक साजिद वाजिद ने दिया है डायरेक्टर अशीम अहलुवालिया की बात की जाये तो इन्होने ज्यादातर शोर्ट फिल्मो पर ही काम किया है साल 2012 में आई फिल्म मिस लवली एक इंडियन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अशीम अहलुवालिया ने किया था इसके बाद अशीम अहलुवालिया ने अब फिल्म डैडी का डायरेक्शन किया है फिल्म डैडी का पहला टीज़र सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है