in

Dabangg 3’s ‘Razzo’ has a fantastic look in front.

दबंग 3 की ‘रज्जो’ का शानदार लुक आया सामने।

ENGLISH

While fans are still not over how gorgeous Sonakshi Sinha looks as Satya Chaudhary in Kalank, the actor on Thursday treated fans to her first look from her next film, Dabangg 3. The actor, who has also starred in the first two instalments of the Dabangg franchise, reprises her role of Rajjo Pandey in the third instalment of the much successful franchise.

Sonakshi took to social media and poster her first look from the film.

In the first look, Sonakshi looks as graceful as eve. Sporting a pink sari and the statement Rajjo blouse, Sonakshi’s innocent coy avatar is striking. She’s completed her look with a flower in her hair and a traditional jhumki.

Besides Dabangg 3, Sonakshi is also busy with the promotions of her upcoming film Kalank. Co-starring Alia Bhatt, Varun Dhawan, Aditya Roy Kapur, Madhuri Dixit and Sanjay Dutt in lead roles, the film’s trailer has managed to not just impress the viewers but has also left them intrigued to find out what the film has in store for them.

The cast of the film including Salman Khan is currently in Maheshwar for the shoot. Sharing that he’s returning to his birthplace for the shoot, Salmaan and Arbaaz revelead what the schedule looks like for them. In the video, he says, “Arbaaz and me have just landed in Indore where we were both born. Then we are going to Mandleshwar and Maheshwar to shoot for Dabangg where our grandfather was posted when he was in the police force.”

Image result for DABANGG 3 SONAKSHI SINHA FIRST LOOK OUT IN HINDI

HINDI

 सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों खूब चर्चा में है. एक तरफ उनकी फिल्म कलंक रिलीज़ को तैयार है वही दूसरी तरफ उन्होंने अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में दबंग 3 से उनका लुक सामने आया है जिसमे वे खूबसूरत दिख रही है.

दबंग 3 की शूटिंग महेश्वर में 1 अप्रैल से शुरू हो गयी है जिसके लिए सलमान खान, अरबाज़ खान और डाइरेक्टर प्रभुदेवा पहुंच गए थे. शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब सोनाक्षी भी बुधवार शाम इंदौर पहुंचकर महेस्वर के लिए रावण हुई. यहाँ पर सोनाक्षी ने शूटिंग शुरू कर दी है. दबंग सीरीज की पहली फिल्म में सोनाक्षी का रज्जो नामक किरदार था जो काफी प्रसिद्द हुआ था.

सोनाक्षी सिन्हा दबंग 3 की शूटींग शुरू कर चुकी है. अगर उनकी दूसरी फिल्म की बात करे तो कलंक में वे अहम भूमिका निभाती नज़र आएगी। बुधवार शाम कलंक का ट्रेलर जारी किया गया था और मुंबई में हुई प्रेस कोंफ्रेंस के दौरान सोनाक्षी ने इस बात की खुसी जताई थी कि पूरी स्टारकास्ट के साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा.

फिल्म से सलमान खान के बाद अब लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का लुक सामने आ गया है. वैसे दर्शको को रज्जो का लुक निराश ही कर रहा है, क्योकि सोनाक्षी के लुक में कुछ नया नज़र नहीं आ रहा है. सोनाक्षी का लुक दबंग फ्रैंचाइज़ी की पिछली दो फिल्मो जैसा ही है.

तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा का बेक पोज़ देते नज़र आ रही है. उन्होंने पिंक कलर की  साडी  पहनी है. सलमान खान संग फिर से स्क्रीन शेयर करने पर सोनाक्षी सिन्हा काफी एक्ससिटेड है.

सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सलमान ने सोनाक्षी को बॉलीवुड में लांच किया है. खबरों के मुताबिक, दबंग 3 में सोनाक्षी को बेहद कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है. ऐसा कहानी की डिमांड को देखते हुए किया गया है.

दबंग 3 की बात करे तो मूवी को 2019 के आखिरी महीने में रिलीज़ किया जायेगा। दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे है जबकि अरबाज़ खान इसे प्रोडूस कर रहे है. फेन्स को चुलबुल पण्डे के रूप में सलमान खान को फिर से देखने का बेसब्री से इंतज़ार है.

Image result for DABANGG 3 SONAKSHI SINHA FIRST LOOK OUT IN HINDI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

film junglee vs notebook

Vidyut jammwal film junglee earn so much compair to salman khan film notebook

Irrfan Khan Returns by Treating Cancer Treatment Movie English Medium Start Shooting