ENGLISH
Indian cricketer Harbhajan Singh is all set to step into the world of showbiz and make his acting debut with Tamil film, Friendship. Monday, he took to Twitter to share the first poster of his film. The poster has hands of two men united by a single handcuff with a building in the backdrop.
Film trade analyst Ramesh Bala also shared the poster and tweeted, “For the first time in Indian cinema. Indian cricketer.
Directed by John Paul Raj and Sham Surya, the film is expected to hit theaters this year. The full cast of the film is yet to be announced. The cricketer has appeared on several reality TV shows as guests including a special appearance in the film, Second Hand Husband, starring Geeta.
Earlier it was reported that Harbhajan will be making his acting debut with Dikkiloona, which was said to star Santhanam and was directed by Karthik Yogi.
HINDI
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह अपने खेल से लोगों के बीच काफी फेमस रहे हैं। अब वह सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरेंगे। हरभजन सिंह फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ से ऐक्टिंग में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। भारतीय सिनेमा में ऐसा पहली बार होगा, जब किसी फिल्म में भारतीय क्रिकेटर लीड रोल में होगा। फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है।
मेकर्स ने ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर के साथ लिखा, ‘भारतीय सिनेमा में पहली बार। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ में लीड रोल प्ले करेंगे।’ इस फिल्म के पोस्टर में किसी का चेहरा तो नहीं दिख रहा है लेकिन इसमें हथकड़ी लगे हुए दो हाथ और क्रिकेट का खाली मैदान दिख रहा है।
फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ के पोस्टर को हरभजन सिंह ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर जेपीआर और शाम सूर्या हैं। वहीं, जेपीआर और स्टालिन ने फिल्म को प्रॉड्यूस किया है।
हरभजन सिंह के इंटरनैशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट, 236 वनडे मैचों में 269 विकेट और 28 टी-20 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। हरभजन सिंह आखिरी बार 3 मार्च 2016 को क्रिकेट मैदान पर टी-20 मैच खेलते नजर आए थे।