ENGLISH
The first poster of Deepika Padukone starrer ‘Chapaak’ is out, Bollywood celebrities are all praise of her extreme transformation and excited to see the film.
In the film, Deepika will be seen playing an acid attack survivor Lakshmi Agrawal.
Bollywood actors Abhishek Bachchan, Jacqueline Fernandez, Varun Dhawan, Vicky Kaushal, Priyanka Chopra, Parineeti Chopra, and Rajkumar reacted to Deepika Padukone’s ‘Chhapaak’ look.
The film directed by Meghna Gulzar has hit the floor and soon the actress will start her shoot for the film in Delhi.
In the released poster, the actress Deepika Padukone is seen featuring the character called Malti.As we have heard a lot about Deepika and her role called Malti, which will add some smile on her face and something that could be remembered forever. As she shared the poster, she wrote that it is the character, which she would remember forever. Then she informed that the shooting for the film would soon start. The film is releasing next Jan in 2020 as the poster declares.
The lead man in the film is Vikran Massey and he is playing the partner of Malti in the film.
Chhapaak will be co-produced by Deepika Padukone, who founded the Live Love Laugh Foundatin, an NGO that helps those struggling with mental illness. The actress had opened up about battling depression in 2015. Chhapaak will also be Deepika’s first film after her wedding to Ranveer Singh.
HINDI
मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बन रही फिल्म छपाक का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है.दीपिका इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाएगी। दीपिका के लुक ने फेन्स को हतप्रभ कर दिया है. दीपिका इस फिल्म से अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार निभाएगी।
फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती है.फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी।
फैंस ही नहीं दीपिका पादुकोण के इस लुक पोस्टर पर बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन आ गए हैं. वे दीपिका के लुक को देखकर सरप्राइज है.वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडीज़ ने दीपिका के लुक को पसंद किया है.
यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड है.लक्ष्मी पर 2005 में एक मनचले शख्स ने तेजाब फेका था.लक्ष्मी पर ये हमला इसलिए हुआ था कि उन्होंने उस शख्स से शादी करने का प्रपोजल ठुकरा दिया था.तेजाब गिरने के बाद उनका चेहरा पूरा ख़राब हो गया था.इस अटैक के बाद भी लक्ष्मी ने हार नहीं मानी और क़ानूनी जंग लड़ी.
लक्ष्मी की बदौलत ही स्थानीय दुकानों पर एसिड और केमिकल की बिक्री को लेकर भारत में सख्त कानून बना.इस फिल्म से दीपिका पादुकोण प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभालने जा रही है.एक्टर विक्रांत मेस्सी फिल्म में एक अहम रोल में नज़र आएंगे। विक्रांत एक उत्तर भारतीय लड़के का रोल निभाने वाले हैं। जो एक्टर बनने से पहले प्रोफेशनल होता है। बाद में एसिड वॉयलेंस के खिलाफ एक कैंपेन चलाता है जहां उनकी मुलाकात लक्ष्मी से होती है।
दीपिका की पिछली फिल्म पद्मावत थी,जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही.