English
Panchlait is an upcoming Bollywood Film based on Phanishwar Nath Renu’s famous short story ‘Panchlight’. This Movie directed by Prem Prakash Modi features Amitosh Nagpal, Anuradha Mukherjee, Yashpal Sharma, Rajesh Sharma, Ravi Jhankal, Brijendra Kala, Lalit Parimoo, Pranay Narayan and Anurima Ghosh in important roles. This Movie also marks the debut of Punit Tiwari. Panchlait is scheduled for release on 17th November 2017.
हिंदी
फिल्म पंचलैट बॉलीवुड की आने वाली हिंदी लैंग्वेज फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है-
अमितोष नागपाल , अनुराधा मुखर्जी , यशपाल शर्मा , पुनीत तिवारी , राजेश शर्मा , रवि झाँकल , ललित पारिमू , प्रणय नारायण , ब्रिजेन्द्र काला , इकबाल सुल्तान , अनुरिमा घोष , पुन्यदर्शन गुप्ता , अरूप ज़िगिरदार , मालिनी सेनगुप्ता , कल्पना झा , नयना बंधोपाध्य , उमा बसु
फिल्म पंचलैट में अमितोष नागपाल मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे अमितोष नागपाल को आखरी बार साल 2013 में आई फिल्म बेशरम मे नज़र आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था कुल 85 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 95 का कुल कारोबार किया अमितोष नागपाल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म दंबंग से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिनव कश्यप ने किया था अमितोष नागपाल अब तक 7 फिल्मो में नज़र आ चुके है और दबंग , रंगरेज़ जैसी फिल्मो से चर्चित रह चुके है
फिल्म पंचलैट में यशपाल शर्मा भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे यशपाल शर्मा को आखरी बार साल 2017 में आई गुजरती फिल्म हमीर मे नज़र आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन अशोक पटेल ने किया था यशपाल शर्मा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1998 में आई फिल्म हज़ार चोरासी की मा से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन गोविन्द नेहलानी ने किया था यशपाल शर्मा रावडी राठौर , गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर , अनवर जैसी फिल्मो से चर्चित रहे चुके है और इसके अलावा वह कई टी वी सीरियलस में भी नज़र आ चुके है
फिल्म पंचलैट में राजेश शर्मा भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे राजेश शर्मा को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म लखनऊ सेंट्रल मे नज़र आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन रंजित तिवारी ने किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का कुल कारोबार किया राजेश शर्मा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म माचिस से की थी इस फिल्म का निर्देशन गुलज़ार ने किया था राजेश शर्मा बजरंगी भाईजान , तनु वेड्स मनु रिटर्न्स , टॉयलेट एक प्रेम कथा ,स्पेशल 26 जैसी हिट फिल्मो में नजर आ चुके है
फिल्म पंचलैट में ब्रिजेन्द्र काला भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगेब्रिजेन्द्र काला को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म टयूब्लाइट मे नज़र आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 211 करोड़ का कुल कारोबार किया ब्रिजेन्द्र काला ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म हासिल से की थी इस फिल्म का निर्देशन तिमान्शु धुलिया ने किया था ब्रिजेन्द्र काला जॉली एल एल बी 2 , पी के , जन्नत 2 , रुस्तोम जैसी हिट फिल्मो में नज़र आ चुके है
फिल्म पंचलैट में अनुराधा मुखर्जी , पुनीत तिवारी , रवि झाँकल , ललित पारिमू , प्रणय नारायण , इकबाल सुल्तान , अनुरिमा घोष , पुन्यदर्शन गुप्ता , अरूप ज़िगिरदार , मालिनी सेनगुप्ता , कल्पना झा , नयना बंधोपाध्य , उमा बसु भी नज़र आयेगे
फिल्म पंचलैट के निर्देशक की बात की जाय तो इस फिल्म का डायरेक्शन प्रेम प्रकाश मोदी ने किया है प्रेम प्रकाश मोदी ने अधिकतर बंगाली फिल्मो का डायरेक्शन किया है और इसके अलावा वह कई टी वी सीरियल का भी निर्देशन कर चुके है और कई टी वी सीरियलों में वह किरदारों में भी नज़र आ चुके है फिल्म पंचलैट को प्रोडूस अनूप तोड़ी , अनिल सोमानी , प्रमोद गोयल ने किया है वही इस फिल्म की कहानी राकेश कुमार त्रिपाठी ने लिखी है फिल्म पंचलैट का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया जा चूका है इस फिल्म की रिलीज़ डेट 17 नवम्बर 2017 है तो बी देखन यह है की फिल्म रिलीज़ होने पर कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाती है और लोगो की कितनी पसंद आती है