English
Bollywood actor Rajeev Khandelwal starrer thriller Pranaam’s Teaser has been released on social media on Monday, when the story of this film is being discussed, Rajeev is playing the character of a man who wants to be an IAS officer from his childhood but in his life. There is a turning point that he becomes gangster instead of the IAS. Talking about the film teaser, it is very wonderful, Rajeev rocks with a strong dialogue in this teaser Atul Kulkarni and Abhimanyu Singh are also seen to have great dialogue in Teaser.
Talking to the actor Rajeev Khandelwal, Rajiv played the role in films such as Tabel No 21 and Aamir and Rajiv’s fans have liked these films very long after Sanjeev thriller film Pranaam is going to return to Bollywood. Rajeev Khandelwal, for telling about the information, before this, the film, Shudra the Rising, along with the audience, Critics was also very much appreciated, with a strong story and action-packed consensus It will be released on 1400 screens worldwide the movie August 9
Talking about the director of the film Pranaam, this film has been directed by Sanjeev Jaiswal, the producer Nitin Mishra is doing the film in Pranaam, apart from Rajeev Khandelwal, stars Atul Kulkarni, Abhimanyu Singh and Vikram Gokhale look in the main character Pranaam’s teaser will be released on social media which the audience has liked a few days ago, poster of this movie If released, the movie will be released in theaters since August 9.
हिंदी
बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल स्टारर थ्रिलर फिल्म Pranaam का टीज़र सोमवार को सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो राजीव एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे है जो बचपन से आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है लेकिन उसकी जिंदगी में ऐसा मोड़ आता है कि वह आईएएस की जगह गैंगस्टर बन जाता है फिल्म के टीज़र की बात की जाये तो बेहद ही शानदार है इस टीजर में राजीव दमदार डायलॉग के साथ जबरदस्त ऐक्शन करते नजर आ रहे हैं टीजर में अतुल कुलकर्णी और अभिमन्यु सिंह भी जबरदस्त डायलॉग बोलते दिख रहे हैं
एक्टर राजीव खंडेलवाल की बात की जाये तो राजीव ने Tabel No 21 और Aamir जैसी फिल्मो में किरदार निभाया है और इन फिल्मो को राजीव के फैंस ने बेहद पसंद भी किया है काफी लम्बे समय बाद संजीव थ्रिलर फिल्म Pranaam के जरिए बॉलिवुड में वापसी करने जा रहे है जानकारी के लिए बता दे की राजीव खंडेलवाल इस से पहले फिल्म शूद्र द राइजिंग को दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था दमदार कहानी और एक्शन से भरपूर राजीव की यह फिल्म 9 अगस्त को दुनियाभर के 1400 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी
फिल्म Pranaam के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन संजीव जायसवाल ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस नितिन मिश्रा कर रहे है फिल्म Pranaam में राजीव खंडेलवाल के अलावा समीक्षा , अतुल कुलकर्णी, अभिमन्यु सिंह और विक्रम गोखले जैसे सितारे मुख्य किरदार में नजर आएंगे फिल्म Pranaam का टीज़र सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है जिसे दर्शको ने बेहद पसंद भी किया है कुछ दिनों पहले इस फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया था इस फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाये तो ये फिल्म 9 अगस्त से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी