English
For the past several days, social media was being discussed that Ajay Devgan and Sanjay Dutt will be seen together in the film together before this, both of them have worked in many superhit films. Once again, these two famous Bollywood actors Upcoming film Bhuj The Pride Of India will also be seen working along with Sonakshi Sinha, Parineeti Chopra, Rana Daggubati and Aimi Wirk will also be seen in the lead role.
Talking about the story of this movie, this film will be based on the background of the 1971 Indo-Pak war, Bhuj Pride of India is a celebration of 300 women of Madhapur in Gujarat under the leadership of Squadron Leader Vijay Karnik of Indian Air Force, Pak war played a key role in India’s victory in the war. Karnik with his team, with the help of these local women, created history by rebuilding the only IAF air strip destroyed during the war. Karnik received appreciation for his brave efforts, which saved the day for the Indians. This film is not only Karnik but also a unique film displayed by 300 women of villages near Bhuj, which will fulfill this achievement. Written by Mystery Boy
Film makers say that the shooting of this film will be started in a few days. If you talk about the character of Ajay Devgan in this movie, Jai Devgn will be seen playing the lead role of the Indian Air Force Squadron Leader Vijay Karnik in the film, Sonakshi in the film. Sinha will be seen in the role of a social worker Sunderbena Jetha, and that same Ranike Chopra will be seen playing an Indian spy Hina Rahman.
However, the film makers have not disclosed about the role of Sanjay Dutt, but Sanjay Dutt has recently released Karan Johar’s film Kalank recently, Bhuj The Pride Of India Direction Abhishek Milkja will not show anything extra
हिंदी
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी की अजय देवगन और संजय दत्त एक साथ फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे इस से पहले भी ये दोनों कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं एक बार फिर से बॉलीवुड के ये दोनों मशहूर एक्टर अपकमिंग फिल्म Bhuj The Pride Of India साथ काम करते नजर आएंगे इसके अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा, राणा दग्गूबाती और ऐमी विर्क भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे
इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो यह फिल्म 1971 के भारत पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी भुज प्राइड ऑफ इंडिया भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की अगुवाई में गुजरात के मधापुर की 300 महिलाओं का उत्सव है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कर्णिक ने अपनी टीम के साथ, इन स्थानीय महिलाओं की मदद से युद्ध के दौरान नष्ट हुए एकमात्र आईएएफ हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर इतिहास रचा। कर्णिक को उनके बहादुर प्रयासों के लिए सराहना मिली, जिसने भारतीयों के लिए दिन बचाया। यह फिल्म कर्णिक ही नहीं बल्कि भुज के पास के गांवों की 300 महिलाओं द्वारा प्रदर्शित की गई एक अनोखी फिल्म है जो इस उपलब्धि को पूरा करेगी। मिस्ट्री बॉय द्वारा लिखित
फिल्म मेकर्स का कहना है की कुछ ही दिनों में इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट की जाएगी इस फिल्म में अजय देवगन के किरदार की बात की जाये तो जय देवगन फिल्म में इंडियन एयर फोर्स के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे फिल्म में सोनाक्ष सिन्हा एक सोशल वर्कर सुंदरबेना जेठा के किरदार में नजर आएगी और वही रिणीति चोपड़ा एक भारतीय जासूस हिना रहमान का किरदार निभाती नजर आएगी
हलाकि अभी संजय दत्त का क्या किरदार होगा इसके बारे में फिल्म मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया गया है बता दे संजय दत्त इस से पहले हाल ही में कुछ दिनों पहले रिलीज हुई करण जोहर की फिल्म Kalank में नजर आये है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई फिल्म Bhuj The Pride Of India का डायरेक्शन अभिषेक दूधिया करेंगे