in

Big news! Long Awaited Superhero Tricode Film Trailer will Release in this month ( January 2019)

बड़ी खबर! त्रिकोड फिल्म का ट्रेलर इस महीने (जनवरी 2019 में ) कर रहे है लॉन्च, राज मीडिया टाइम्स से आयी खबर

ENGLISH

India’s First Digital Superhero Film “tricode” Directed by Aditya Prajapati Under The Banner of “Automax Production” Set To be Release in 2019. Aditya Who is Writer & director of Film.

Now all Set to Be released in 2019.

Film Is About the Comman Man Who Discover the Super Powers & become the Superhero. He can fly in the sky. Beat The Bad guys. Vishal Prajapat Is doing Superhero Role in it.

The Tricode film, produced by Automax Productions and Benetor of Max Wave Studios, is now being seen on the social media in a lot of headlines. The title track preview of this film has recently been released on social media.

the film is based on the life of a common man, because of which it eliminates various evils from the society and eliminates the evils of society from its superhero power. A lot of work has been done on the standing action

It’s great to be Superhero Tricode (Vishal Prajapat). For Vishal, there’s no feeling quite like flying, embracing being the hero, and spending time with his friends. But being Superhero Tricode comes at a price: only Tricode can protect his fellow Jaipurites from the formidable villains that threaten the city. With the emergence of Jakuta, A big Machine that comes from Under the surface of Earth. some objects are coming to earth that will destroy the planet Earth. Vishal must confront a foe far more powerful than he. Vishal comes to realize that all of his enemies have one thing in common that they all are connected to Beyond Earth.

 

HINDI

देश और दुनिया में बड रही आतंकियो की नापाक हरकत गरीबो और मजलूमों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ने आ रहा है सुपर हीरो त्रिकोड ऑटोमेक्स एनीमेशन व् मेक्सवेव स्टूडियो के बेनर तले बन रही बहुप्रतीक्षित राजस्थान की पहली साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म त्रिकोड की शूटिंग इन दिनों तेजी से विभिन लोकेशनो  पर की जा रही है पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग सांभर -समोद व् जयपुर की लोकेशन पर संपन्न हुई फिल्म के निर्देशक युवा आदित्य प्रजापत कर रहे है आदित्य ने बताया की फिल्म के स्पेशल इफ़ेक्ट ट्रनिंग पॉइंट है जिस पर विशेष महनत की गई है इसके लिये विशेष्गो की मदद ली गई है फिल्म के लिये एक 3D सिटी तेयार की जा रही है

फिल्म में कमजोर का सहारा बने सुपर हीरो त्रिकोड का भी विशेष गेट- अप तेयार किया गया है संगीत का भी विशेष आकर्षण है फिल्म में बॉलीवुड की जानीमानी हस्तियो को जोड़ने के लिये बात-चित चल रही है मुख्य विलेन के किरदार के लिये हिंदी सिनामाओ के अभिनाताओ से बात चल रही है त्रिकोड में मुख्य भूमिका बद्री प्रजापत (विशाल) सारिका शर्मा की है फिल्म में टीवी क्राइम रिपोर्टर के रोल में नवल शर्मा नजर आयेंगे इसके आलावा ख़ुशी प्रजापत.हेमंत शर्मा.जोर्ज ग्रोवर.अंकित, रोशन, अभिषेक , सनी के अलावा 50 से ज्यादा कलाकार नज़र आयेंगे !

फिल्म की डी.ओ.पी कृष्णा प्रजापत है  निर्देशक आदित्य प्रजापत राजस्थान की पहली साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म त्रिकोड का निर्देशन कर रहे है आदित्य इससे पूर्व 3D एनीमेशन तकनीक पर काम कर चुके है उन्होंने कुछ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है त्रिकोड में दीखाई देने वाली स्पेशल इफेक्ट्स तकनीक हॉलीवुड से प्रेरित है संभवत राजस्थान इस तरह की तकनीक का प्रयोग पहली बार किसी फिल्म में किया जा रहा है आदित्य बता रहे है की 6 वर्ष से वी.ऍफ़.एक्स, एनीमेशन और  3D का कार्य कर रहे है!

और इस काम में उन्हें कई आधुनिक तकनीक सीखने का मोका मिला ये अनुभव फिल्म में दीखने को मिलेगा त्रिकोड आदित्य प्रजापती का पहला होम प्रोजेक्ट है और इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर वे ख़ास उत्साहित है त्रिकोड फिल्म की शूटिंग प्रगति पर चल रही है इस फिल्म का पहला गाना रिकॉर्ड किया जा चूका है गाने के बोल है (चल आहिस्ता ) बोल वाले इस गाने का संगीत निर्देशन रिमिधर ने किया है!

इस गाने के बोल सावेरी वर्मा ने लिखे है जबकि आवाज दीपाली सेठ की है जो इस से पहले कई फिल्मो में काम कर चुकी है फिल्म के दुसरे गाने की रिकॉर्डिंग हाल ही में मुंबई में संपन्न हुई है ओ हरजाईया शीर्षक से बने इस गाने को बॉलीवुड सिंगर गीत सागर ने अपनी आवाज दी है गीत ने इस से पूर्व सलमान खान स्टारर बॉडीगार्ड का टाइटल ट्रैक आया रे आया रे बॉडीगार्ड गाया था इस गीत को संगीत निर्देशन रिमिधर ने अपने संगीत से सजाया है इस फिल्म के टाइटल ट्रैक की रिकॉर्डिंग हाल ही में मुंबई में संपन्न हुई है!

डाईरेक्टर आदित्य प्रजापत ने बताया की टाइटल ट्रैक ” सुपरहीरो त्रिकोड” गाने को खिलाडी 786. गुंडे आदि फिल्मो में अपनी आवाज दे चुके राजदीप चटर्जी ने गाया है उनका साथ दिया है उभरती गायक सानिया रावनी ने इस गीत को शब्दों में पीरोया है सावेरी वर्मा ने और संगीत रिमिधर ने दिया है।

त्रिकोड के डिजिटल पोस्टर का विमोचन उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने साइंस पार्क के ओडीटोरियम में किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज मीडिया टाइम्स के संपादक नवल शर्मा.पवन टांक व् समाज सेवी गोरीशंकर मोजूद रहे पोस्टर की लॉन्चिंग के दोरान फिल्म के मुख्य कलाकार भी मोजूद रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ डाईरेक्टर आदित्य प्रजापत.गोपाल प्रजापत.गुलाब देवी.फिल्म के हीरो विशाल प्रजापत एव नवल शर्मा.पवन टांक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया फिल्म के डाईरेक्टर आदित्य प्रजापत ने बताया की ये फिल्म एक्शन हीरो पर बेस है जिसमे बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाया गया है!

आदित्य ने बताया की फिल्म एक आम आदमी के जीवन पर आधारित है केसे वो विभिन्न परिस्थियो से जुझ  कर समाज में व्याप्त बुराईयो को अपनी सुपर हीरो ताकत से खत्म करता है.

Official Facebook Page:
https://www.facebook.com/tricodethefilm/
Official Website:
www.tricodethefilm.com

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Information about all the latest Bollywood Movies ranging from Bollywood to Hollywood in this new FilmyFacts App.

Jacqueline Fernandez to play cyclist Deborah Herold in upcoing biopic.