English
War For The Planet Of The Apes Is An Upcoming American Science Fiction Film Directed By Matt Reeves And Written By Mark Bomback And Reeves It Is A Sequel To The 2014 Film Dawn For The Planet Of The Apes And The Third Installment In The Planet Of The Apes Rebot Series The Film Stars Andi Serkis Woody Harrelson Steven Zhan Amiah Miller Karin Konoval Judy Greer And Terry Notary The Film Is Scheduled To Be Released In The 14 July 2017
फिल्म
फिल्म वार फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स हॉलीवुड की आने वाली साइंस फिक्शन फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
एंडी सेर्किस , स्टीव ज़हन , करीन कनोवल , टेरी नोटरी , तय ओल्स्सों , जुडी ग्रीर , देवयन डेल्टन , सारा कैनिंग , माइकल अदाम्थ्वैते , अलेक्स पौनोविस , अलेस्संद्रो जुलिअनी
सीज़र और एप्स इंसानों के विरुद्ध एक जंग में होते है एप्स हैवी लोस्सेस से सफ़र करता है सीज़र अपने छोटे जानवरों के साथ कर्नल और नमकहराम गोरिल्ला रेड से लडता है तभी इस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ ले लेती है
फिल्म वार फॉर द प्लेनेट में एंडी सेर्किस सीज़र का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे एंडी सेर्किस इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म स्टार वार्स द फ़ोर्स अवाकेंस में नजर आये थे ये एक एपिक स्पेस ओपेरा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन जे जे अब्राम्स ने किया था कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 200 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था एंडी सेर्किस की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म स्टेल्ला डस ट्रिक्स से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन कोकी गिएद्रोय्क ने किया था एंडी सेर्किस ने अब तक 50 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और 15 से ज्यादा टीवी सीरियल में भी काम किया है इसके आलावा किंग कोंग और डेथ ऑफ़ सुपर हीरो जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म वार फॉर द प्लेनेट में स्टीव ज़हन ने एक बेड एप का किरदार निभाया है स्टीव ज़हन इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म कप्तान फैंटास्टिक में नजर आये थे ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मैट रोस ने किया था स्टीव ज़हन ने अब तक 49 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म वार फॉर द प्लेनेट में करीन कनोवल सीज़र के एडवाइजर का मुख्य किरदार निभाती नजर आयेन्ही करीन कनोवल इस से पहले साल 2014 में आई फिल्म डौन ऑफ़ द प्लेनेट में नजर आयी थी ये साइंस फिक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मैट रीवेस ने किया था कुल 23 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 71 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था करीन कनोवल ने अब तक 17 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म वार फॉर द प्लेनेट में टेरी नोटरी सीज़र के भाई का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे टेरी नोटरी इस से पहले साल 2017 में रीलिज हुई फिल्म कोंग स्कूल आइलैंड में नजर आये थे ये अमेरिकन मोंस्टर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन जॉर्डन वोग्त रोबर्ट्स ने किया था कुल 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 56 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था टेरी नोटरी ने अब तक 28 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म वार फॉर द प्लेनेट में तय ओल्स्सों भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे तय ओल्स्सों इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म राउंड्स 3 लॉकडाउन में नजर आये थे ये एक एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन स्टेफेन रेयोंओल्ड्स ने किया था तय ओल्स्सों ने अब तक 40 से ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म वार फॉर द प्लेनेट में जुडी ग्रीर सीज़र की पत्नी का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी जुडी ग्रीर इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म आर्डिनरी वर्ल्ड में नजर आई थी ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन ली किर्क ने किया था जुडी ग्रीर ने अब तक 50 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और 35 से ज्यादा टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म वार फॉर द प्लेनेट में देवयन डेल्टन , सारा कैनिंग , माइकल अदाम्थ्वैते , अलेक्स पौनोविस और अलेस्संद्रो जुलिअनी स्पोर्टिंग किरदार के तौर पर इस फिल्म में नजर आयेंगे
फिल्म वार फॉर द प्लेनेट के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन मैट रीवेस ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस पीटर चेर्निन , दिलान क्लार्क , रिक जफा और अमांडा सिल्वर ने किया है डायरेक्टर मैट रीवेस की बात की जाये इन्होने प्लेनेट ऑफ़ द एप सरिस का डायरेक्शन किया था इसके आलावा मैट रीवेस ने अब तक 17 फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म वार फॉर द प्लेनेट का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 14 जुलाई 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है