English
Tapi Pannu’s upcoming Indian Biopic Drama film First Look of Saand ki aankh has been released on social media. In this film, with the help of Tapsee Pannu, the bhumi pednekar is also in the main character, before many pictures came in, but Tapsee Pannu and Bhumi Predniker The look has been released for the first time in the poster as both stars are seen in the role of old-grandmother,
two more poster releases before this movie. If you were to talk about the character of these two actresses, then both of them are seen in the role of Chandro Tomar 87 and his sister-in-law Tomar 82, the oldest Sharp shooters of the two world, Tapsee and bhumi on a pile of soil in a poster There is a revolver in the hands of the other posters, both the revolvers are standing in the picture and they are standing in the movie thriller
Tapsee Pannu before the recently released thriller movie. It has been seen that the film was directed by Sujoy Ghosh and after the release of this film, the box office collection of over 100 crore and above was recorded in the list of super hit Tapi Pannu has done so many Hindi, Tamil and Telugu films.

apart from Bhoomi and Tapsee Pannu, Prakash Jha, Vicky Kadan and Vineet Kumar Singh will also be seen in the lead role of this movie.
The film has been directed by Tushar Hiranandani, Producer Anurag Kashyap, Reliance Entertainment and Nidhi Parmar have done the film. So in comes the first looks to social media to date release release have been on the film will be from October 25, 2019 release in theaters
हिंदी
तापसी पन्नू की आने इंडियन बायोपिक ड्रामा फिल्म सांड की आँख का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य किरदार में है इसके पहले कई तस्वीरें सामने आई थीं लेकिन तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर का लुक पहली बार रिलीज किया गया है पोस्टर में दोनों स्टार बूढ़ी दादी के किरदार में नजर आ रही है
इस फिल्म के इस से पहले भी दो और पोस्टर रिलीज किये गए थे इस फिल्म में इन दोनों एक्ट्रेस के किरदार की बात की जाये तो दोनों दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स चंद्रो तोमर 87 और उनकी ननद प्रकाशी तोमर 82 के किरदार में दिखाई दे रही हैं एक पोस्टर में मिट्टी की ढेर पर बैठीं तापसी और भूमि के हाथों में रिवॉल्वर नजर आ रहा है तो वहीं दूसरे पोस्टर में दोनों रिवॉल्वर तानकर खड़ी हैं
तापसी पन्नू इस से पहले हाल ही में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म बदला में नजर आई है इस फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 100 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सुपर हिट की लिस्ट में नाम दर्ज किया तापसी पन्नू ने अब तक कई हिंदी , तमिल और तेलगु फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
भूमि पेडनेकर इस से पहले इसी साल रिलीज हुई इंडियन एक्शन फिल्म सोनचिरैया में आई थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक चौबे ने किया था लेकिन ये फिल्म ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण फ्लॉप साबित हुई भूमि पेडनेकर ने अब तक 5 फिल्मो में अपना अभिनय किया है
भूमि और तापसी पन्नू के अलावा इस फिल्म में प्रकाश झा , विक्की काद्यान और विनीत कुमार सिंह भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे
इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस अनुराग कश्यप , रिलायंस एंटरटेनमेंट और निधि परमार ने किया है इस फिल्म के फर्स्ट लुक्स सोशल मीडिया पर रिलीज किये जा चुके है रिलीज डेट की बात की जाये तो ये फिल्म 25 अक्टूबर 2019 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी