ENGLISH
Vicky Kaushal will be seen in a horror film for the first time in Bhoot Part 1: The Haunted Ship. The film has been jointly produced by Karan Johar, Apoorva Mehta and Shashank Khaitan.
New posters featuring the lead actor have been unveiled and show Vicky trying to escape the clutches of death.
In the first poster, the actor is seen screaming, as many disfigured hands try to strangle him.
In another one, we see Vicky reaching for a rag doll as a ghost climbs on his back.
Bhoot Part 1: The Haunted Ship has been directed by Bhanu Pratap Singh and also stars Bhumi Pednekar.
Adopting a unique promotional strategy for the film, the Dharma Productions logo went dark recently.
Bhoot Part 1: The Haunted Ship will be releasing on February 21, 2020.
HINDI
रोमांस के बाद अब करण जौहर हॉरर की दुनिया में कदम रख रहे हैं. एक्टर विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर संग करण जौहर फिल्म भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप बना रहे हैं. इस फिल्म के पोस्टर सामने आ चुके हैं और विक्की कौशल का लुक आपको जरूर डराने वाला है.
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दो अलग-अलग पोस्टर शेयर किए हैं. एक पोस्टर को करण जौहर ने शेयर किया है. इसमें आप विक्की कौशल को खौफनाक समंदर में फंसा पाएंगे. विक्की कौशल इस फोटो में चीखते नजर आ रहे हैं
फिल्म भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप एक हॉरर फिल्म है. इसकी कहानी एक भूतिया समुंद्री जहाज पर आधारित है. इसकी शूटिंग गुजरात में एक लावारिस पड़े जहाज में की गई है. भूत का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है और करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.