in

Bhojpuri film ”Sasura Bada paisawala 2” to release on Feb 21.

भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला 2’ रिलीज होगी 21 फरवरी को.

ENGLISH 

“Sasura Bada Paisawala 2”, a sequel to BJP MP Manoj Tiwari and Bhojpuri actress Rani Chatterjee-starrer “Sasura Bada Paisawala”, is all set to hit theatres on Friday.

Tiwari and Chatterjee, who started their film career 17 years ago with “Sasura Bada Paisawala”, have been replaced by Atharva Singh and Neha Prakash, respectively, for the upcoming movie.

Besides Bhojpuri fans, critics are also anxiously waiting for what the Ajay Sinha”s directorial has to offer.

“Sasura Bada Paisawala” had showed a new direction to the Bhojpuri cinema. Following its release, Bhojpuri cinema saw films releasing at regular intervals. The movie was a huge success.

The movie is based on a love story. While, the movie”s trailer has been well received by the audience, Rani Chatterjee, during the film”s premiere in Mumbai, described it as better than its prequel.

Besides Atharva Singh and Neha Prakash, the movie stars Santosh Srivastava, Shivam Singh, Diwakar Srivastava and Prashant Ragini. While the film”s screenplay and dialogues have been written by Leela Sinha and Ajay Sinha, the music has been composed by Vinay Bihari.

Image result for bhojpuri movie sasura bada paisawala 2 POSTER

HINDI

भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भोजपुरिया क्वीन रानी चटर्जी ने जिस फिल्म से 17 साल पहले अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था, इस सप्ताहांत उसी फिल्म का सीक्वल यानी ‘ससुरा बड़ा पइसावाला 2’ 21 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है। फिल्म में इस बार मनोज तिवारी और रानी चटर्जी तो नहीं, लेकिन उनके स्थान पर अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस बार ‘ससुरा बड़ा पइसावाला 2’ में फिल्म के निर्माता-निर्देशक अजय सिन्हा क्या नया करने वाले हैं इस पर क्रिटिक्स की भी नजरें हैं।

‘ससुरा बड़ा पइसावाला 2’ के फर्स्ट पार्ट ने ना सिर्फ मनोज तिवारी और रानी चटर्जी, बल्कि भोजपुरी सिनेमा को भी एक नई दिशा दिखाई। उसके बाद से भोजपुरी इंडस्ट्री में अनवरत फिल्मों के बनने का सिलसिला शुरू हो गया। तब फिल्म को जो सक्सेस और शोहरत मिली थी, वो अद्भुत थी। यही वजह है कि ‘ससुरा बड़ा पइसावाला 2’ से भी सबों को किसी करिश्मे की उम्मीद है।

यह एक संपूर्ण पारिवारिक प्रेम कहानी पर आधारित है। एक ओर जहां ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है तो वहीं मुंबई में फिल्म के प्रीमियर शो में रानी चटर्जी ने इसे पहले पार्ट से भी अच्छा बताया था।

बहरहाल, अब देखना होगा कि ‘ससुरा बड़ा पइसावाला 2’ क्या सच में अपने पहले पार्ट से आगे निकलेगी और क्या इस फिल्म को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे, जितना फिल्म के पहले पार्ट को दिया था?

फिल्म में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश के साथ संतोष श्रीवास्तव, शिवम सिंह, दिवाकर श्रीवास्तव व प्रशांत रागिनी आदि प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की पटकथा संवाद लीला सिन्हा और अजय सिन्हा ने लिखी है। गीत और संगीत विनय बिहारी का है।

Image result for atharva singh and neha prakash poster

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bunty Aur Babli 2: Siddhant Chaturvedi And Sharvari’s Film Gets A Release Date.

‘Angrezi Medium’ song ‘Ek Zindagi’: Irrfan Khan and Radhika Madan are coming tomorrow to melt our hearts with a soulful number.