ENGLISH
Bhojpuri cinema superstar Khesari Lal Yadav has started shooting for his upcoming film ‘Mantua Ke Nani’. ‘Mantua Ke Nani’ is being produced under the banner of Hungama Media Group and Shri Raghav Entertainment. The film is produced by Sanjay, Bhushan Patiala, Rajesh Raghav and director Lal Babu Pandit. The shooting of this film has started in Allahabad.
Khesari Lal Yadav expressed happiness, saying, “The film ‘Mantua Ke Nani’ is a very special film for me. My close friend Sanjay Bhushan Patiala is producing this film. I liked the story of the film. “
Khesarilal Yadav said that this film will work to further Bhojpuri cinema. His character in the film is going to be very interesting and he got the idea after the first day’s shooting. He said, “The film also has many new faces and all are very hardworking. Apart from the story of the film, the songs and dialogues of the film are also going to be excellent. ”
He also praised Lal Babu Pandit and said that he has done many films with him and the audience has liked the pair of them very much. Hopefully this time too our work will be liked by the audience. It is worth mentioning that Kriti Verma, Sudiksha Jha and Manoj Singh Tiger also have important roles in this film along with Khesari Lal Yadav.
HINDI
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मंटुआ के नानी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। ‘मंटुआ के नानी’ का निर्माण हंगामा मीडिया ग्रुप और श्री राघव इंटरटेंमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता संजय, भूषण पटियाला ,राजेश राघव और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं। इस फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद में शुरू हो चुकी है।
खेसारी लाल यादव ने खुशी का इजाहार करते हुये कहा, “फिल्म ‘मंटुआ के नानी’ मेरे लिए बेहद खास फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण मेरे करीबी दोस्त संजय भूषण पटियाला कर रहे हैं। फिल्म की कहानी मुझे पसंद आई।”
खेसारीलाल यादव ने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा को और आगे बढ़ाने का काम करेगी। फिल्म में उनका किरदार बेहद रोचक होने वाला है और इसका अंदाजा उन्हें पहले दिन की शूटिंग के बाद लग गया था। उन्होंने कहा, “फिल्म में कई नए चेहरे भी हैं और सभी काफी मेहनती हैं। फिल्म की कहानी के अलावा फिल्म के गाने और संवाद भी बेहतरीन होने वाले हैं।”
उन्होंने लाल बाबू पंडित की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने उनके साथ कई फिल्में की हैं और दर्शकों ने उन दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया है। उम्मीद है इस बार भी हमारा काम दर्शकों को पसंद आएगा। गौरतलब है कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ कृति वर्मा, सुदीक्षा झा और मनोज सिंह टाइगर की भी अहम भूमिकाएं है।