ENGLISH
Jennifer Winget who was last seen in a finite TV show Bepannah will soon come back to the silver screen this time with a web series.
Amidst speculations of the much popular Beyhah returning with Season 2, a source close to the actress said a web series up next on her to to list.
The actress who is currently busy holidaying and enjoying her vacation will get into the work mode soon.
According to the reports in Tellychakkar, Jennifer’s show on ALT Balaji is tentatively titled Code M.The series is likely to be a courtroom drama and will also star Rajat Kapoor in a pivotal role. Details about her role in the series is yet to be divulged but given how we have seen Jennifer evolve as an actor over these past shows, we are sure looking forward to it.
Apart from ‘Beyhadh 2’ and ‘Code M’, there is also a buzz that Jennifer will play host to popular celebrity dance show Nach Baliye for its upcoming season with Sunil Grover. But, the official announcement regarding Jennifer’s upcoming projects is still awaited.
Jennifer start her career with Balaji Telefilms popular show, Kasauti Zindagii Ki. She then starred in Dill Mill Gayye and Saraswatichandra. Jennifer has a fan following of about 7.6 million and her popularity continues to grow with each show.
HINDI
सीरियल बेपनाह से सभी का दिल जीत चुकी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अब अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. जेनिफर जल्द ही एकता कपूर के वेब शो कोड एम से डिजिटल डेब्यू करने जा रही है. जेनिफर ने पहले एकता के साथ मिलकर बहुत से टीवी सीरियलो में काम किया है, जिनमे से एक था 2000 में आई कसौटी जिंदगी की. ये जेनिफर और एकता का रेयूनियन शो होगा, जिसका इंतज़ार फेन्स को है.
अब खुलासा हो चुका है एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इस वेब शो ‘कोड एम’ में आर्मी अफसर के किरदार में नज़र आएँगी।इस रोल को निभाने के लिए काफी उत्साहित है. ALT बालाजी की इस सीरीज में जेनिफर, जिस सैन्य वकील के किरदार को निभाने जा रही है, उसका नाम मोनिका है जो थोड़ी सी बेअदब और भुलक्ड़ है. लेकिन इसके साथ ही वह बेहद ही खुशमिज़ाज़ और जिंदादिल भी है.
जेनिफर ने अपने इस रोल के बारे कहा, ‘एक आर्मी अफसर के किरदार को निभाने के लिए मैं वाकई उत्साहित हु.जब आप इस तरह के किसी किरदार को निभाते है तो आप पर कई तरह की जिम्मेदारियां रहती है. मुझे महसूस हो रहा है कि ये चैलेंज काफी मजेदार होगा और शायद मेरे इस किरदार को चुनने के पीछे की वजह भी यही है.”
जेनिफर ने इस शो के लिए अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दिया है और आप उन्हें इसमें काफी एक्शन पैक्ड सीन्स करते देखेंगे. कोड एम भारतीय आर्मी की वकील मोनिका मेहरा की कहानी है, जो एक मिलिटेंट एनकाउंटर के ओपन एंड क्लोज केस के बारे में एक असहज सच का खुलासा करती हैं. ये सच एक ऐसे सीक्रेट का पर्दाफाश करता है, जिससे एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय आर्मी हिल जाती है.