Director: Srijit Mukherji
Cast : Gauhar Khan, Gauhar Khan, Vidya Balan
The story of eleven prostitutes who refuse to part ways with their brothel and each other during the partition between India and Pakistan.
Watch ‘Begum Jaan’ Movie Trailer:
फिल्म बेगम जान 2017 में रीलिज होने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म है फिल्म बेगम जान बंगाली फिल्म राजकहानी की रीमेक है फिल्म बेगम जान की स्टार कास्ट है
विद्या बालन , गोहर खान , इला अरुण , पल्लवी शारदा , नसीरूदीन शाह , राजित कपूर , आशीष विद्यार्थी , विवेक मुशरान , चंकी पांडे , पूनम सिंह राजपूत , रिधिमा तिवारी , फ्लोरा सेनी , प्रयंका सेटिया , मिस्ठी चक्रवर्ती , सुमित निझावन , पितोबश , राजेश शर्मा
इस फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है भारत और पाकिस्तान के बटवारे की कहानी एक कोठे की है जो की हिन्दिस्तान और पाकिस्तान बॉर्डर के बीचो- बीच स्तिथ है बिद्या बालन ने कोठे की मालकिन बेगम जान का मुख्य किरदार निभाया है जिसके साथ कई और महिलाये भी रहती है विद्या बालन इन सभी महिलाओ के साथ मिलकर अपने घर को बाचने की लड़ाई लडती है विद्या बालन एक नये अंदाज में अपने बेगम जान का किरदार निभाती नजर आएगी विद्या बालन ने इस फिल्म में पॉवरफुल डायलोग दिए है जिनमे से एक है की वे भिक्मंगो की तरह नहीं रानी की तरह मरना चाहती है वो भी अपने महल में
विद्या बालन ने अपना फ़िल्मी सफ़र साल 2005 में सैफ अली खान स्टारर फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में शुरू किया था इस से पहले ये बंगाली फिल्मो में अपना किरदार निभा चुकी है इस फिल्म का डायरेक्शन प्रदीप सरकार ने किया था 25 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 60 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन किया था विद्या बालन बॉलीवुड की अनेको फिल्मो में काम कर चुकी है जेसे इश्किया , हमारी आधूरी कहानी , हल्ला बोल , पा , हे बेबी , लगे रहो मुन्ना भाई , घनचक्कर , किस्मत कनेक्शन , नो वन किल्ड जेसिका , बोबी जासूस , थेक्यु जेसी कई अनय फिल्मो में विद्या बालन ने अपना किरदार निभाया है साल २०१६ में रीलिज हुई विद्या बालन स्टारर फिल्म कहानी 2 में विद्या बालन ने अपना किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन सुजोय गोष ने किया था 17 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था लेकिन ये फिल्म बॉलीवुड में ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाई
फिल्म बेगम जान के डाइरेक्टर की बात की जाये तो श्री जीत मुखर्जी बंगाली सिनेमा के डाइरेक्टर है और लेखक है फिल्म राजकहानी के किरदार के लिये पहले इन्होने विद्या बालन से बात की थी लेकिन किसी कारणवश विद्या ने फिल्म में काम करने मना कर दिया उसके बाद श्री जीत मुखर्जी ने रितुपर्ना सेन गुप्ता के साथ इस फिल्म को बनाया गया था
काफी लम्बे समय के बाद इस फिल्म में चंकी पांडे का एक अलग ही किरदार देखने को मिलेगा इस से पहले चंकी पांडे साल 2014 में आई फिल्म हमशाकल्स में नजर आये थे इतना ही नहीं इस फिल्म में नसीरूदीन शाह भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे
फिल्म बेगम जान को प्रोडूस बॉलीवुड के जाने माने डाइरेक्टर और प्रोडूसर मुकेश भट्ट और विशेष भट्ट ने किया है और इस फिल्म का म्यूजिक काम्पोस अन्नू मल्लिक ने किया है फिल्म बेगम जान का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलिज किया जा चूका है फिल्म बेगम जान 14 अप्रैल 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है या फिर विद्या बालन की फिल्म कहानी 2 की तरह असफल रहती है