bank chor is an upcoming bollywood film directed by bumpy and produced by asish patil and movie will be distributed under yash raj films banner kapil sharma the most famous stand up comedian and tv host has first signed the film but he was later replaced by riteish deshmukh the female lead will be played by rhea chakraborty . vivek oberoi has been confirmed to join the cast of bank chor he has returned yash raj films after 12 years his last film under their banner was saathiya the film is finally set to release in 16 june 2017
hindi
फिल्म बैंक चोर बॉलीवुड की आने वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
विवेक ओबेरॉय , रितेश देशमुख , रेहा चक्रबोर्टी , साहिल वैद , आकृति सिंह , भुवन अरोड़ा
फिल्म बैंक चोर में रितेश देशमुख मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे इस फिल्म की कहानी में रितेश देशमुख और उनके साथियो को एक बैंक को लुटते दिखाया है रितेश देशमुख इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म बैंजो में मुख्य किरदार निभाते नजर आये थे
ये एक म्यूजिकल फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया था और फिल्म को प्रोडूस क्रिशिका लुल्ला ने किया था फिल्म बैंजो ने रीलिज होने पर 13 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था रितेश देशमुख की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म तुझे मेरी कसम से की थी
ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन के विजया भास्कर ने किया था और फिल्म को प्रोडूस रामोजी राव और ऐ वी राव ने किया था कुल 39 करोड़ से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 53 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था रितेश देशमुख 30 से ज्यादा फिल्मो में मुख्य किरदार निभा चुके है और एक विलन , ग्रांडमस्ती , हाउसफुल , और क्या कूल है हम जेसी फिल्मो से चर्चित रहे है
फिल्म बैंक चोर में विवेक ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे विवेक ओबेरॉय ने इस फिल्म में एक पुलिस अफसर का मुख्य किरदार निभाया है विवेक ओबेरॉय इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म ग्रेट ग्रांडमस्ती में नजर आये थे
ये एक होरोर कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन इंद्रा कुमार ने किया था कुल 39 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 19 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और फ्लॉप साबित हुई विवेक ओबेरॉय की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म कंपनी से की थी
इस फिल्म का डायरेक्शन राम गोपाल वर्मा ने किया था ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी कुल 9 करोड़ से उप्पर की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 25 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था विवेक ओबेरॉय ने अब तक बॉलीवुड की 25 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है और प्रिंस , शूट आउट एट लोखंडवाला , ओमकारा , मस्ती , और युवा जेसी फिल्मो से चर्चित है विवेक ओबेरॉय ने इसके अलावा तमिल और तेलेगु फिल्मो में काम किया है और एक हॉलीवुड फिल्म द अमेजिंग स्पाइडरमेन में डबिंग की है
फिल्म बैंक चोर में रेहा चक्रबोर्टी भी मुख्य किरदार में नजर आयेगी रेहा चक्रबोर्टी इस से पहले साल 2014 में आई फिल्म सोनाली केबल में नजर आ चुकी है इस फिल्म का डायरेक्शन चारुदत्त आचार्य ने किया था रेहा चक्रबोर्टी ने साल 2013 में आई फिल्म मेरे डेड की मारुती में मुख्य किरदार निभाया था
ये एक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन आशिमा छिब्बर ने किया था और फिल्म को प्रोडूस यश राज फिल्म्स ने किया था कुल 5 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 12 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था रेहा चक्रबोर्टी इसके अलावा तमिल फिल्मो में भी काम कर चुकी है
फिल्म बैंक चोर में साहिल वैद भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे साहिल वैद इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म बद्री नाथ की दुल्हनिया में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया था और फिल्म को प्रोडूस हिर्रो जोहर और करण जोहर ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपर हिट साबित हुई
साहिल वैद की बात की जाये तो इन्होने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया , कांची , बिट्टो बोस , ये स्टुपिड प्यार , सत्यमेव जयते , हप्पी जेसी फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और इसके अलावा साहिल वैद ने 18 हॉलीवुड फिल्मो में डबिंग की है
फिल्म बैंक चोर में आकृति सिंह और भुवन अरोड़ा स्पोर्टिंग किरदार के तोर पर नजर आयेंगे
फिल्म बैंक चोर के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन बम्पी ने किया है और फिल्म को प्रोडूस आशीष पाटिल , आदित्य चोपड़ा ने किया है इस फिल्म की कहानी बलजीत सिंह मारवाह ने लिखी है फिल्म बैंक चोर का पहला ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ट्रेलर काफी कॉमेडी लग रहा है ये फिल्म 16 जून 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है