in

Baaghi 3 new poster out: Tiger Shroff is up against a nation this time.

हाथ में बंदूक लिए फाइटर टैंक के सामने दिखे टाइगर श्रॉफ.

ENGLISH

The first poster of Tiger Shroff’s upcoming film Baaghi 3 was released on Monday. Directed by Ahmed Khan, the film also stars Shraddha Kapoor in the lead role. The first poster shows the leading man ‘up against a nation this time’.

In the poster, Tiger is seen standing in front of a military tank, while helicopters can also be spotted. Going by the poster, it seems there is a war going on, as explosions can be seen in the backdrop.

Baaghi 3 has been shot in Serbia and Jaipur. The cast and crew of the film recently wrapped up the film.

Apart from Jackie Shroff, Baaghi 3 also features Disha Patani in a song. The actress shared screen space with Tiger in Baaghi 2.

In Baaghi 3, Shraddha Kapoor is reuniting with Tiger Shroff. The actors earlier worked together in the first film in the Baaghi franchise, which was released in 2016. The film was directed by Ahmed Khan.

The trailer of Baaghi 3 will hit the internet on February 6.

Image result for baaghi 3 new poster out"

HINDI

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बाघी 3’ का ट्रेलर 6 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी फिल्म मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘बागी 3’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है। ‘बागी 3’, ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है। इस फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म ‘बागी’ 2016 में रिलीज़ हुई थी। जिसका निर्देशन सब्बीर खान ने किया था। जिसमें श्रद्धा और टाइगर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं ‘बाघी 2’ को 2018 में रिलीज किया गया, जिसमें टाइगर के साथ दिशा पटानी मुख्य भूमिका नें नजर आए थे। अब एक बार फिर से  श्रद्धा कपूर के साथ ‘बागी 3’ में टाइगर अपना एक्शन दिखाएंगे।

अब फिल्म से सामने आई ‘बाघी 3’ के पोस्टर की बात करें तो पोस्टर में आप देख सकते हैं कि हाथ में बंदूक लिए टाइगर एक फाइटर टैंक के सामने खड़ें हैं। पोस्टर में उनका बस फेस नहीं बल्कि उनका बैक साइड दिख रहा है। पोस्टर से ऐसा लग रहा है कि टाइगर एक बार फिर से वह आर्मी या स्‍पेशल ड्यूटी वाले ऑफिसर का रोल प्ले करेंगे।

वहीं टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘अपने सबसे मजबूत दुश्मन, उनकी सबसे बड़ी लड़ाई, एक राष्ट्र के खिलाफ, रोनी वापस आ गया है’। उन्होंने आगे लिखा- ‘ बागी 3 का ट्रेलर 6 फरवरी, गुरुवार को आएगा।

Image result for baaghi 3 new poster out"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sonakshi Sinha Announces Her Digital Debut With Amazon Prime Series On Social Media.

Cricketer Harbhajan Singh to Make Acting Debut with Tamil Film Friendship.