ENGLISH
Baaghi 3 Box Office Collection Day 14: Tiger Shroff, Riteish Deshmukh and Shraddha Kapoor’s film ‘Baaghi 3’ (Baaghi 3) has been falling continuously at the box office these days. . Rebel 3 has significantly affected earnings due to Coronavirus. While in the initial days the film was earning Rs. 10 crores daily, then the film of Abha is only 1 to 2 crores. Looking at the early days of Tiger Shroff’s ‘Baaghi 3’, it can be estimated that the film would have collected 90 lakh to 1 crore rupees on the previous day. In this context, the film can collect Rs. 95 crore in 14 days. However, its official information is yet to be received.
With Tiger Shroff, Shraddha Kapoor and Riteish Deshmukh’s ‘Baaghi 3’, it was believed that the film would cross the Rs. 100 crore mark in the second week itself. . But on the orders of the government, many cinemas have been closed, which has greatly affected the earnings of ‘Baghi 3’. Explain that ‘Baghi 3’ (Baaghi 3) has Rs. 17.50 crore on the first day, Rs. 16.03 on the second day, Rs. 20.30 crore on the third day, Rs. 9.06 crore on the fourth day, Rs. 14.05 on the fifth day, Rs. 8.04 crore on the sixth day, 5.40 crore on the seventh day There is a collection of Rs. 4 crores on the eighth day, Rs. 1.75 crores on the ninth day and Rs. 1.5 crores on the tenth day.
Please tell that the story of Tiger Shroff’s ‘Baaghi 3’ is from the story of Ronnie and his brother Vikram i.e. Riteish Deshmukh. Ronnie is undoubtedly younger in age but he is Vikram’s keeper. Even if Vikram gets scratched, Ronnie sheds the blood of the person in front. One day, such a storm comes in life that Ronnie has to go to Syria to save Vikram, and here he is facing not one enemy but one country.
HINDI
टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’ की कमाई इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिरती जा रही है. कोरोनावायरस के कारण बागी 3 की कमाई पर काफी असर पड़ा है. जहां शुरुआती दिनों में फिल्म रोजाना 10 करोड़ रुपये की कमाई कर रही थी तो वहीं अभ फिल्म की कमाई केवल 1 से 2 करोड़ रह गई है. टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ के शुरुआती दिनों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म ने बीते दिन 90 लाख से 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया होगा. इस लिहाज से फिल्म 14 दिनों में ही 95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है.
टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की ‘बागी 3’ को लेकर यह माना जा रहा था कि फिल्म दूसरे हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. लेकिन सरकार के आदेश पर कई सिनेमाघर बंद कर दिये गए हैं, जिससे ‘बागी 3’ की कमाई पर काफी असर पड़ा है. बता दें कि ‘बागी 3’ ने पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 16.03 रुपये, तीसरे दिन 20.30 करोड़ रुपये, चौथे दिन 9.06 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 14.05 रुपये, छठे दिन 8.04 करोड़ रुपये, सातवें दिन 5.40 करोड़ रुपये ,आठवें दिन 4 करोड़ रुपये, नौवें दिन 1.75 करोड़ रुपये और दसवें दिन 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन है.
टाइगर श्रॉफ ‘बागी 3’ की कहानी रॉनी और उसके भाई विक्रम यानी रितेश देशमुख की है. रॉनी बेशक उम्र में छोटा है लेकिन वह विक्रम का रक्षक है. विक्रम को खरोंच भी आ जाए तो रॉनी सामने वाले के खून की नदियां बहा देता है. एक दिन जिंदगी में कुछ ऐसा तूफान आता है कि रॉनी को विक्रम को बचाने के लिए सीरिया जाना पड़ता है, और यहां उसका मुकाबला किसी एक दुश्मन नहीं बल्कि एक देश के साथ है.