in

Baaghi 3 Box Office Collection Day 10: Tiger Shroff’s film slows down due to coronavirus.

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ का शानदार प्रदर्शन जारी, 10वें दिन कमा डाले इतने करोड़.

ENGLISH

The box office earning of Tiger Shroff and Shraddha Kapoor starrer Baaaghi3 has started to decline due to coronavirus outbreak in the country. In fact the film, which was expected to enter the coveted Rs 100 crore club in its first week, is now stuck at Rs 92 crore.

Baaghi 3, which released on March 6, has seen a major drop in its box office earning in its second weekend. Ahmed Khan’s directorial earned Rs 4.5 crore (approx) between March 13 and March 15. Evidently, coronavirus has taken a toll on Baaghi 3’s box office collection. Several state governments had decided to shut cinema halls to prevent the spread of COVID-19.

Baaghi 3, in its opening day, minted Rs 17 crore. The film in its initial three days accumulated Rs 52.50 crore. And, by the end of its first week, Baaghi 3 registered Rs 87.50 crore of earning.

As of March 16, Baaghi 3 has grossed Rs 21.68 crore in the overseas market. Film’s worldwide collection stood at Rs 130.43 crore, according to bollywood hungama.

Baaghi 3 is the third instalment of Baaghi series. Its first part was released in 2016 and second part in 2018.

Image result for baaghi 3 box office collection day 10

HINDI

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. हालांकि, कोरोनावायरस  का खतरा बढ़ने की वजह से अब फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आ गई है. यह फिल्म जहां ओवरसीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं, खतरनाक कोरोनावायरस के कारण फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक फिल्म ने बीते दिन केवल 2 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. बता दें, कोरोनावायरस के कारण देश के कई हिस्सों में सिनेमाघरों को बंद किया जा रहा है. इस वजह से फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है.

वहीं, इन दस दिनों में टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ ने 93 करोड़ रुपये की ही कमाई की है.टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर  स्टारर ‘बागी 3’ ने पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 16.03 रुपये, तीसरे दिन 20.30 करोड़ रुपये, चौथे दिन 9.06  करोड़ रुपये, पांचवें दिन 14.05 रुपये, छठे दिन 8.04 करोड़ रुपये,
सातवें दिन 5.40 करोड़ रुपये ,आठवें दिन 4 करोड़ रुपये और नौवें दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि, जिस हिसाब से फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट थी, उस हिसाब से फिल्म कमाई कर पाने में थोड़ी पीछे रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ गुजरात में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रही है. गुजरात में कमाई करने के मामले में बागी 3 तान्हाजी और दबंग 3 जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है.

बता दें कि टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 3’ की कहानी रॉनी और उसके भाई विक्रम यानी रितेश देशमुख की है. रॉनी बेशक उम्र में छोटा है लेकिन वह विक्रम का रक्षक है. विक्रम को खरोंच भी आ जाए तो रॉनी सामने वाले के खून की नदियां बहा देता है. एक दिन जिंदगी में कुछ ऐसा तूफान आता है कि रॉनी को विक्रम को बचाने के लिए सीरिया जाना पड़ता है, और यहां उसका मुकाबला किसी एक दुश्मन नहीं बल्कि एक देश के साथ है.

Image result for baaghi 3 box office collection day 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashami Desai shares new look from Naagin 4 as Shalakha, fans say she ‘resembles Sridevi’.

Khesari Lal Yadav, Kajal Raghvani: Seeing Kajal in the song ‘Odhni Ke Rang Hariyar Ba’.