English
Baadshaho Is An Upcoming Indian Action Thriler Film Produced And Directed By Milan Luthria Written By Rajat Arora It Features Ajay Devgan , Emraan Hashmi , Vidyut Jammwal , Esha Gupta Ilenna D Cruz And Sanjay Mishra In The Lead Roles The Film Is A Thriller Set In The Emergency Era Of The 1970
The Film Is Sheduled For A Worldwide Release On September 1, 2017.
हिंदी
बॉलीवुड की आने वाली फिल्म बादशाओ एक इंडियन हिंदी फिल्म है यह फिल्म सन 1970 में भारत हुई इमरजेंसी पर आधारित है इसके स्टार कास्ट है
अजय देवगन , विद्युत् जम्म्वल, इमरान हाश्मी , इलेअना डी क्रूज़ , एषा गुप्ता ,संजय मिश्रा
फिल्म बादशाओ में अजय देवगन ने मुक्य भूमिका निभाई है यह फिल्म सन 1970 में भारत में हुई इमरजेंसी पर आधारित है इस फिल्म में अजय देवगन ने एक लुटेरे की भूमिका निभाई है अजय देवगन को आखरी बार 2016 में आई फिल्म शिवाय में देखा गया है इस फिल्म का डायरेक्शन अजय देवगन ने ही किया था 105 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 146 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है और ये बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई
अजय देवगन की बात की जाये तो इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सन 1985 में आई फिल्म प्यारी बहना से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन बापू ने किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.8 करोड़ का कलेक्शन किया था अजय देवगन फूल और कांटे , दिलवाले ,जान ,राजू चाचा , ओमकारा ,गोलमाल , सन ऑफ़ सरदार ,दृश्यम ,शिवाय , जेसी फिल्मो से चर्चित रह चुके है
फिल्म बादशाओ में विद्युत् जम्म्वल ने भी मुक्य भूमिका निभाई है विद्युत् जम्म्वल की बात की जाये तो इनको लास्ट बार 2017 में आई फिल्म कमांडो 2 में देखा गया है इस फिल्म का डायरेक्शन देवेन भोजानी ने किया है कुल 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 38 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई विद्युत् जम्म्वल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सन 2011 में आई तेलगु फिल्म शक्ति से की है इस फिल्म का डायरेक्शन मैहर रमेश ने किया था विद्युत् जम्म्वल फ़ोर्स ,बिल्ला 2 ,कमांडो ,बुल्लेट राजा ,कमांडो2,जेसी फिल्मो से चर्चित रह चुके है
फिल्म बादशाओ में इमरान हाश्मी ने एक राजस्थानी लुटेरे की भूमिका निभाई है जो सोने से भरे ट्रक को लुटने की कोशिश करता है इमरान हाश्मी को लास्ट बार सन 2016 में राज रिबूट में देखा गया है जिसका डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया है ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म थी कुल 31 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 42 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
इमरान हाश्मी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म फूटपाथ से की थी ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 8 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था इमरान हाश्मी ने अब तक बॉलीवुड की 36 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और जन्नत , मर्डर , आवारापन , ज़हर जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म बादशाओ में इलेअना डी क्रूज़ भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी इलेअना डी क्रूज़ इस से पहले साल 2016 में आई रुस्तम फिल्म में नजर आई थी ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन टीनू सुरेश देसाई ने किया था कुल 65 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 200 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई
फिल्म बादशाओ में एषा गुप्ता भी मुख्य किरदार में नजर आएगी एषा गुप्ता इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म कमाण्डो 2 में नजर आई थी ये एक एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन देवेन भोजानी ने किया था कुल 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 38 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
फिल्म बादशाओ में सनी लियॉन एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर नजर आएगी
संजय मिश्रा की बात करे तो ये इस फिल्म में कॉमेडी भरा किरदार निभाते नजर आयेंगे
फिल्म बादशाओ बॉलीवुड की आने वाली एक इंडियन हिंदी फिल्म है यह फिल्म सन 1970 में भारत में हुई इमरजेंसी पर आधारित है फिल्म बादशाओ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज़ हो चूका है
फिल्म बादशाओ के डायरेक्शन की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन मिलन लुथरिया ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस गुलशन कुमार ने किया है मिलन लुथरिया ने इस से पहले कच्चे धागे , दीवार जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म बादशाओ 1 सितम्बर 2017 को सिनेमाघरो में रिलीज़ की जाएगी अब देखना यह है की फिल्म दर्शको को कितनी पसंद आती है और बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है