ENGLISH
The trailer of Ayushmann Khurana’s social film Article 15, which is a commentary on India’s existing caste system, was unveiled today.
The spine-chilling trailer recounts the story of how two Dalit girls were gangraped and murdered because they demanded a meagre raise of Rs 3. Early on during the investigation, Khurana’s cop realised that the local forces are trying to suppress the probe and bury evidences. When he enquires why an FIR has not been registered yet, a nonchalant constable replies that the case “didn’t seem important enough”.
Ahead of the trailer release, the makers unveiled a clip where Ayushmann, dressed as a police officer, offers biting commentary on systemic discrimination. He then goes onto underscore how a large section of India’s population faces unprecedented hardship on the basis of caste.
The makers have also released a new poster, which shows Khurana against a backdrop of a police jeep set ablaze.
The film is reportedly loosely based on the 2014 Badaun rape case, where two girls were allegedly gangraped and hanged to death from a tree.
Directed by Anubhav Sinha, the film features Isha Talwar, Manoj Pahwa, Sayani Gupta, Kumud Mishra, M Nassar, Ashish Verma, Sushil Pandey, Shubrajyoti Bharat, Ronijini Chakraborty and Zeeshan Ayyub.
Article 15 is scheduled to hit theatres on 28 June.
HINDI
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. 2 मिनट 57 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको ऐसी सच्ची घटनाये दिखाई गयी है जो समाज को हिलाकर रख देती है. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 पर आधारित है जो धर्म, जाति, सेक्स और जन्मस्थल के आधार पर होने वाले किसी भी प्रकार के भेदभाव पर रोक लगाता है.
बावजूद इसके भेदभाव के कारण कई ऐसी घटनाये सामने आती है. फिल्म में ईशा तलवार, एम नासर, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है. फिल्म 28 जून को रिलीज़ होने वाली है.
फिल्म की कहानी समाज में लम्बे समय से हो रहे जातीय भेदभाव पर आधारित है. इसमें दलित महिलाओ के रेप केस की कहानी को दिखाया गया है. ट्रेलर में दलित समाज के खिलाफ हो रहे अपराध को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है.
इसमें दिखाया गया है कि कैसे अपनी दिहाड़ी में केवल 3 रूपये बढ़ाने की मांग करने वाली तीन लड़कियों का रेप कर उन्हें पेड़ पर टांग दिया जाता है. फिल्म में उत्तर प्रदेश के बंदायू में हुए रेप केस को दिखाया जाएगा। ये घिनौने अपराध पर उस वक्त बहुत सवाल उठे थे और ये देश में सुर्खिया बन गया था.
आयुषमान अलग तरह की फिल्में करने के लिए जाने जाते है. पिछले साल उनकी फिल्म बधाई हो और अंधाधुंध रिलीज़ हुई थी और दोनों ही फिल्मो को दर्शको ने बहुत पसंद किया था.