ENGLISH
Ayushmann Khurrana is all set to be seen in Anubhav Sinha’s intense drama, Article 15. The film will star Ayushmann Khurrana as IPS officer Ayan Ranjan. The film focuses on the culture of caste discrimination in Indian society. Set in a small village in Uttar Pradesh, Ayushmann gets to know of a crime committed against 3 women of the lower class and goes in search of the truth. While doing so, Ayushmann gets to know about caste discrimination and then decided to eradicate it altogether.
Based on a section in the Constitution of India, Article 15 is a film that brings to light the caste discrimination in society. As per the section in the Constitution, there should not be any discrimination against any person on the basis of caste, religion, gender or any other thing. In the film, Ayushmann will be seen tackling the issue. Ahead of the release of the film, the makers released another poster in which we can see Ayushamnn as IPS Ayan going in search of the truth and bringing an end to the darkness of caste discrimination in a small village in UP.
Ayushmann Khurrana is all set to be seen as a daring cop in Article 15 who stands up against the culture of discrimination on the basis of caste. Ahead of the film release, a new poster indicates Ayushmann bringing an end to the darkness of discrimination.
HINDI
फिल्म आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना दमदार एक्टिंग करते दिखाई देंगे। यही नहीं दमदार कहानी के साथ-साथ ये फिल्म लोगों को खास मैसेज देती नजर आएगी। हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें आयुष्मान खुराना के साथ-साथ कुमुद मिश्रा और बाकी एक्टर्स दिखाई दे रहे हैं।
आयुष्मान खुराना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा-‘अंधेरों में बहुत चल लिए, अब है रोशनी की बारी #अब फ्रक लाएंगे #आर्टिकल 15 28 जून को रिलीज होने जा रही है’। सामने आए इस पोस्टर को देखने के बाद लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये एक प्रोपेगेंडा है अनुभव सिन्हा द्वारा ताकी हिंदू और ब्राह्मण समाज को बदनाम करने का। ये उसके बाद ही हो रहा है जब कास्ट लाइन से बढ़कर इंडिया ने 2019 में वोट दिया।
आयुष्मान खुराना की ये फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी के कारण मुसीबत में फंस गई है। फिल्म की कहानी बदायूं में हुए दुष्कर्म और हत्या से प्रेरित मामला दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण समुदाय ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की। लोगों के मुताबिक आरोपी को ब्राह्मण के रूप में दिखाए जाने से उनकी जाति को गलत तरीके से चित्रित की जा रही है।
आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 28 जून को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आयु्ष्मान खुराना के अलावा ईशा तलवार, एम नसार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
