India's Most Wanted trailer
in

Arjun Kapoor’s Spy thriller film India’s most wanted trailer released

अर्जुन कपूर की स्पाई थ्रिलर फिल्म इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड का ट्रेलर हुआ रिलीज आतंकवादीओ को पकड़ते नजर आएंगे अर्जुन कपूर

English 

Arjun Kapoor is on the social media discussions about his upcoming thriller spy film India’s Most Wanted. A few days ago, the poster and teaser of the film was released on social media, which was very liked by the viewer. The trailer of this film has been released on social media. The trailer has made a big impact on YouTube. The trailer of this movie is very much preferred on social media. Mr. starred for the film Arjun Kapoor in India’s Most Wanted be Prabhat Kapur name of the person

Talk about the story of the film India’s Most Wanted, the story of the film is being told based on the true events. This story is about a criminal who describes herself as the Osama of India. With her team, Omar, They do not find the help of IB, they go to Kathmandu, Nepal to find their team India’s Most Wanted. The search operation continues in the trailer, how Arjun takes on the responsibility of catching India’s most wanted terrorist with his team of five

India's Most Wanted trailer

Tell me that Arjun Kapoor was the first romantic comedy movie in the year 2018, which was seen in England, the film was directed by Vipul Amrit Lal Shah, due to the lack of collection, the film proved to be a bad flop at the box office, Arjun Kapoor Talked about, he has so far acted in 11 Bollywood Hindi films.

Talking about the director of Film India’s Most Wanted, the film has been directed by Raj Kumar Gupta, besides Arjun Kapoor, Rajesh Sharma will be seen in the main role of actor Shanti Lal Mukherjee in the film. The film India’s Most Wanted Trailer released on social media. Arjun Kapoor’s fans are eagerly waiting for the release of this film. This film will be released in theaters from May 24, 2019

हिंदी 

अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग थ्रिलर स्पाई फिल्म इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने हुए है कुछ दिनों पहले इस फिल्म का पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर रिलीज लिया गया था जिसे दर्शको ने बेहद पसंद भी किया था अब हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है ट्रेलर ने यू ट्यूब पर धमाल मचा रखा है इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद भी किया जा रहा है फिल्म इंड‍ियाज poster मोस्ट वांटेड में अर्जुन कपूर का किरदार प्रभात कपूर नाम के व्यक्ति का है

India's Most Wanted trailer

फिल्म इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड की कहानी की बात की जाये तो इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है ये कहानी एक ऐसे क्रिमिनल की है जो खुद को भारत का ओसामा बताता है अर्जुन अपनी टीम के साथ भारत के ओसामा को ब‍िना हथ‍ियार के तलाशने निकलते हैं उन्हें आई बी की मदद नहीं मिलती उनकी टीम इंडियाज मोस्ट वांटेड को ढूंढने के लिए नेपाल के काठमांडू जाती है. सर्च ऑपरेशन जारी रहता है  ट्रेलर में दिखाया गया है कि अर्जुन अपने 5 लोगों की टीम के साथ किस तरह जान हथेली पर लेकर इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी को पकड़ने की पकड़ने की जिम्मेदारी लेते हैं

बता दे की अर्जुन कपूर इस से पहले साल 2018 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन विपुल अमृतलाल शाह ने किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई अर्जुन कपूर की बात की जाये तो अब तक इन्होने 11 बॉलीवुड हिंदी फिल्मो में अपना अभिनय किया है

फिल्म इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता ने किया है अर्जुन कपूर के अलावा इस फिल्म में राजेश शर्मा शांतिलाल मुखर्जी जैसे अभिनेता मुख्य किरदार में नजर आएंगे फिल्म इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है जिसे दर्शको ने बेहद पसंद किया है अर्जुन कपूर के फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार है ये फिल्म 24 मई 2019 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

abhishek bacchan web series

Abhishek Bachchan’s entry into this web series is going to be kept in the digital platform

Saif Ali Khan, Tabu collaborate for Jawaani Jaaneman.