English
Mubarakan Is An Upcoming Indian Romantic Comedy Film Directed By Anees Bazmee And It Will Be Produced By Sony Pictures Network Murad Khetani And Ashwin Varde Anil Kapoor Arjun Kapoor Ileana D Cruz And Athiya Shatty Will Be Playing The Lead Roles In The Film
हिंदी
फिल्म मुबारकां बॉलीवुड की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
अनिल कपूर , अर्जुन कपूर , इलेअना डी क्रूज़ , अथिया शेट्टी , नेहा शर्मा , राहुल देव , करण कुंद्रा , रतन पाठक , अनिल मांगे , पवन मल्होत्रण , क्रिशन टंडन
फिल्म मुबारकां की बात की जाये तो इस फिल्म का ट्रेलर रीलिज किया जा चूका है ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है इस फिल्म मे अर्जुन कपूर ने डबल रोल का किरदार निभाया है एक का नाम चरनवीर सिंह और दुसरे का नाम करणवीर सिंह चरनवीर सिंह को फिल्म में काफी भोले मिजाज़ का दिखाया गया है और वही करणवीर सिंह को तेज दिखाया गया है फिल्म में अनिल कपूर करणवीर सिंह के चाचा और चरनवीर सिंह के मामा का किरदार निभाया है उनका लुक भी काफी फनी नजर आ रहा है इस फिल्म की कहानी में चरनवीर सिंह के पिता उसकी शादी बिन्क्ल से करवाना चाहते है फिल्म में बिन्कल का किरदार अथिया शेट्टी ने निभाया लेकिन चरण नफीसा अली खान से प्यार करता है जो की एक मुग़ल घराने से होती है इस फिल्म में नफीसा का किरदार नेहा शर्मा ने निभाया है और ये चरण के पिता को मंजूर नहीं होता है वही से इस चाचा भतीजा की स्टोरी में एक नया मोड़ आ जाता है
फिल्म मुबारकां के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है अनीस बज्मी ने इस से पहले वेलकम , सिंग इस किंग जेसी कई फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म मुबारकां 28 जुलाई 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितने झंडे गाडती है