in

Annu Kapoor’s first look for Amitabh Bachchan, Emraan Hashmi starrer Chehre out.

अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘चेहरे’ में दिखेगा अन्नू कपूर का नया चेहरा, बर्थडे पर जारी हुआ लुक

ENGLISH

The makers have released Annu Kapoor’s first look for Amitabh Bachchan, Emraan Hashmi starrer Chehre today, Veteran actor Annu Kapoor can be seen sitting on a couch donning a patterned sweater with a brown overcoat and a maroon turban in the picture. The film was earlier scheduled to hit theatres on April 24 but will now make it to the big screen on July 17. In the movie, Big B will be seen playing the role of a lawyer, while Emraan Hashmi will play the role of a business tycoon. The two will be seen sharing screen space for the first time.

The shooting of the mystery thriller was wrapped up on December 20 last year. Chehre also features Kriti Kharbanda in a lead role. Directed by Rumi Jaffery and produced by Anand Pandit, the movie is a suspense thriller.

Annu Kapoor's first look for Amitabh Bachchan, Emraan Hashmi starrer Chehre out

HINDI

हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर अन्नू कपूर अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फ़िल्म चेहरे में नज़र आएंगे। हालांकि इस बार उनका लुक पूरी तरह बदला हुआ होगा। अन्नू कपूर पहली बार सिख अवतार में दिखेंगे। 20 फरवरी को अन्नू कपूर के जन्मदिन पर मेकर्स ने उनका यह लुक जारी किया है।

चेहरे का निर्देशन रूमा जाफरी कर रहे हैं, जबकि फ़िल्म की निर्माता कंपनी आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स है। चेहरे 17 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म में क्रिस्टल डिसूज़ा, रिया चक्रवर्ती और सिद्धांत कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। चेहरे एक मिस्ट्री थ्रिलर फ़िल्म है।

अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवरी 1956 को भोपाल में हुआ था। दिलचस्प संयोग यह है कि उनका असली नाम अनिल कपूर है। मगर फ़िल्मी दुनिया में उन्हें अन्नू के नाम से जाना जाता है। अन्नू कपूर ने 1979 में अपना करियर स्टेज एक्टर के तौर पर शुरू किया था, मगर उन्हें पहचानी मिली 1984 में आयी फ़िल्म एक रुका हुआ फ़ैसला से, जिसे बासु भट्टाचार्य ने डायरेक्ट किया था। इससे पहले 1983 में आयी श्याम बेनेगल की फ़िल्म मंडी से उन्होंने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था।

30 साल से ज़्यादा के करियर में अन्नू कपूर ने कई अहम फ़िल्मों में यादगार रोल निभाये हैं। इनमें कई फ़िल्में उन्होंने अपने हमनाम अनिल कपूर के साथ कीं। चमेली की शादी, तेज़ाब, मिस्टर इंडिया, राम लखन, जमाई राजा जैसी फ़िल्मों में अन्नू अहम किरदारों में दिखे।

फ़िल्म में उनका किरदार का एक ऐसे डॉक्टर का था, जो नि:संतान दम्पत्तियों की आईवीएफ की मदद से इलाज करता है। आयुष्मान खुराना ने इस फ़िल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अन्नू कपूर को इस फ़िल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। 2017 में आयी जॉली एलएलबी 2 में उन्होंने वकील का किरदार निभाया, जो काफ़ी लोकप्रिय हुआ। 2019 में अन्नू कपूर ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के पिता के किरदार में दिखे।

Image result for amitabh bachcan new poster release annu kapoor chehre annu kapoor

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Atrangi Re: Sara Ali Khan to romance both Akshay Kumar and Dhanush in Anand L Rai film.

Delhi Crime 2: Real life IAS officer Abhishek Singh to play himself in the Netflix series.