ENGLISH
Irrfan Khan, Radhika Madan and Kareena Kapoor Khan starrer ‘Angrezi Medium’ is one of the most awaited films of 2020. The trailer of the Homi Adjania directorial was released recently and it received rave reviews from everywhere. Since Irrfan will be seen post a long gap, fans are eagerly waiting for the film to be released.
After a mind-blowing trailer, the makers are now gearing up to launch the first song tomorrow. The song is titled ‘Ek Zindagi’ and it will be an ode to all those dreams which are yet to be fulfilled.
The song will showcase the life of Irrfan and his on-screen daughter Radhika. The soulful number will surely strike the right chord with the audiences. The song is sung by Sachin and Jigar, and the lyrics are by Kumaar.
‘Angrezi Medium’ also stars Deepak Dobriyal, Ranvir Shorey, Kiku Sharda and Dimple Kapadia. The film is slated to hit the theatres on March 13.
HINDI
इरफान खान और राधिका मदान की फिल्म अंग्राजी मीडियम का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल है ‘एक जिंदगी’. गाने में इरफान खान और राधिका मदान की इमोशनल जर्नी देखने को मिली. फादर-डॉटर के स्पेशल मोमेंट्स गाने में बखूबी दिखाए गए हैं. इसी के साथ गाने में राधिका की लंदन में पढ़ाई की झलकियां भी दिखाई गई हैं.
गाने में करीना कपूर खान और डिंपल कपाडिया की भी झलक देखने को मिली है. सॉन्ग को तनिष्का सांघवी और सचिन-जिगर ने गाया है. इसका म्यूजिक भी सचिन-जिगर का है. जिगर सैरैया ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं.
फिल्म मिडिल क्लास फैमिली के सिंगल फादर (इरफान खान) की कहानी है. जिसकी बेटी विदेश में पढ़ने का ख्वाब देखती है. बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए उसके पिता अपनी पूरी जान लगा देते हैं. अब इरफान खान अपनी बेटी के सपने को कैसे पूरा करेंगे ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
फिल्म के ट्रेलर में बाप बेटी के बीच की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग के अलावा बेटी के लिए बाप के स्ट्रगल को भी बखूबी दिखाया गया. मूवी के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. इरफान की एक्टिंग की तारीफ हुई थी.