ENGLISH
Bhojpuri cinema’s superstar actress Amrapali Dubey’s ‘Laga Ke Vaseline’ has been released. In Bhojpuri’s superhit film ‘Mehndi Lagake Rakna’, ‘Lagaake Fair Lovely’ forced the audience to dance. At the same time, the song ‘Laga Ke Vaseline’ filmed on Amrapali Dubey has been released in the third part of this film. The song is sung by Khesarilal Yadav and Priyanka Singh. Lyrics Yadav Raj has composed, while the film is composed by Rajneesh Mishra.
Amrapali Dubey has expressed happiness over the special song ‘Laga Ke Vaseline’ from the film ‘Mehndi Lagake Rakhna 3’ and said that she is feeling exciting to be a part of this film. He wished the film that the audience would like his work and the film too.
The producer of the film, Nishant Ujjwal, expressed his happiness over the response to the song. He has claimed that this song filmed on Amrapali Dubey will not only break many records, but will also create attraction in the audience for the film.
It is worth noting that apart from Khesarilal Yadav in Bhojpuri film ‘Mehndi Lagke Rakna 3’ presented under Yash Films, Abhay Sinha and Ease My Trip.com and under Renu Vijay Films Entertainment banner, Sahar Afsa Ritu Singh, Amrapali Dubey, Shraddha Naval, Manoj Singh Tiger , Brijesh Tripathi, Rohit Singh Matru is also an important player.
HINDI
भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना’ के पहले पार्ट में जहां ‘लगाके फेयर लवली’ ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया था, वहीं अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐसा ही एक गाना ‘लगा के वैसलीन’ भी बॉक्स ऑफिस का फीवर बढ़ाने वाला है. वजह ये कि एक तो गाना धमाकेदार है और दूसरा इस गाने में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के ठमुके शानदार हैं. फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने फिर से एक प्रयोग किया है. गाने को मिल रहे रिस्पॉन्स से लगता है कि गाना ‘लगा के वैसलीन’ भोजपुरी ऑडियंस पर नशे की तरह चढ़ने लगा है.
आम्रपाली दुबे स्टारर इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में एक लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. लिरिक्स यादव राज ने तैयार किया है, जबकि फिल्म के संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. वहीं, फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल ने गाने को मिले रिस्पांस से गदगद हैं. उन्होंने दावा किया है कि आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया यह गाना न सिर्फ कई रिकॉर्ड ब्रेक करेगा, बल्कि फिल्म के प्रति दर्शकों में आकर्षण भी पैदा करेगा. निशांत पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. इसलिए फिल्म का हर एक गाना चार्टबस्टर होने वाला है. अब तक रिलीज दो गानों ने एक हद तक उनकी बातों पर मुहर भी लगाई है.
यशी फिल्म्स, अभय सिन्हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्माता निशांत उज्जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और सहर के अलावा ऋतु सिंह, आम्रपाली दुबे, श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी भी हैं. प्रोजेक्ट डिजाइनर अनंजय रघुराज और पीआरओ रंजन -सर्वेश हैं. छायांकन आर आर प्रिंस, एक्शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी रिकी गुप्ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार हैं.