ENGLISH
Bollywood megastar Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi will soon be seen sharing screen space for the very first time in ‘Chehre’.The shooting of the film has started a couple of days ago in Mumbai and is being directed by Rumi Jafry.
Amitabh Bachchan tweeted, “Another meter down….started new film with Rumi Jafry…”CHEHRE…a long standing commitment, now fructyfying…”
‘Chehre’ also stars Kriti Kharbanda, Rhea Chakraborty, Siddanth Kapoor, Dritman Chakroborthy and Raahgir Yadav with Arjun Kapoor in pivotal roles. The film will be out in the theatres on February 21, 2020.
In the photo, he is seen sporting a thick and long beard tied at the end. He is also seen wearing a suit and muffler around his neck. The woollen cap gives a finishing touch to the crisp look.
Amitabh Bachchan was last seen in Badla movie, directed by Sujoy Ghosh.
HINDI
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म चेहरे में कई डिफरेंट लुक में नज़र आने वाले है. फिल्म के सेट से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई है. इन तस्वीरों में उनके मॉडर्न लुक को पसंद किया जा रहा है. अन्नू कपूर फिल्म में सिख व्यक्ति की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। फिल्म को अगले साल फरवरी में रिलीज़ किया जाएगा।
पिछले सप्ताह से फिल्म चेहरे की शूटिंग शुरू हुई है.इस फिल्म की कहानी मिस्ट्री थ्रिलर है. फिल्म में अमिताभ बच्चन को कई गेटउप में दिखाया जायेगा। रविवार को शूटिंग के दौरान सेट से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो गयी है. इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन सूट बूट में नज़र आ रहे है.
उन्होंने सफेद लम्बी दाढ़ी रखी हुई है, जिसे निचे से रबड़ बैंड से बांध रखा है. उन्होंने सर पर हरे रंग की ऊनी वेस्टर्न हैट लगा रखी है. उन्होंने चस्मा भी लगाया हुआ है और गले में शॉल भी डाली हुई है. कुल मिलकर इन तस्वीरों में अमिताभ मॉडर्न बुजुर्ग के किरदार में नज़र आ रहे है.
इस फिल्म को रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे है.
इससे पहले रूमी जाफरी गली गली चोर फिल्म डायरेक्ट कर चुके है. मोस्ट अवेटेड यह फिल्म अगले साल 21 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी।फिल्म में अन्नू कपूर, रघुवीर यादव भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
