ENGLISH
We had reported earlier that director Tamilvaanan (of Kalvanin Kadhali fame) is teaming up with SJ Suryah again for a film again and that he was in talks with Amitabh Bachchan to play another lead in it. And now, the project has materialised! At a press meet, the director unveiled the poster of the film, and confirmed that Big B will be debuting in Kollywood with this film.
The poster was unveiled by Superstar Rajinikanth privately, and it was played for the press.
Talking to us, Tamilvaanan said, “When I had written the script, I only had two actors in my mind for the leads – SJ Suryah and Amitabh Bachchan. Suryah was convinced and I am really happy that though it took us a while, Amitabhji is also on board.”
The actor added, “We also have to thank AVM for giving us the title Uyarndha Manidhan to us. The film had Sivaji sir, and this one will have Amitabhji.”
The film is produced by K Suresh Kannan of Thiruchendur Murugan Productions in association with Five Elements Pictures. The movie will be made in Tamil and Hindi. Amitabh Bachchan is also set to make a debut in Telugu with Chiranjeevi-starrer, Sye Raa Narasimha Reddy.
HINDI
अमिताभ बच्चन तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार है.वे जल्द ही फिल्म ‘उयर्न्दा मणिधा'(द नोबल मैन ) की शूटिंग करने जा रहे है.डायरेक्टर तमिलवानन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में वे एस जे सूर्या के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।अमिताभ ने इस फिल्म को पिछले साल साइन किया था,और इसकी शूटिंग वे इस साल मार्च में शुरू करेंगे।मेकर्स इस फिल्म को 40 दिन में पूरा करना चाहते है.
फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार निभाएंगे। हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रकाश भट्ट से मुलाकात भी की थी। इस दौरान उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। उनकी ये मुलाकात उत्तराखंड में बेहतर फिल्म शूटिंग के लिजाज से काफी अहम थी।
अमिताभ बच्चन अब तमिल फिल्म में भी काम करने जा रहे हैं। वह ‘उयारनधा मनिधन’ नाम की फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन तमिलवानन करेंगे। फिल्म निर्देशक ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया, ‘अमिताभ के साथ काम करना मेरे लिए ड्रीम को पूरा करने जैसा है। देश के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम कौन नहीं करना चाहता होगा। अब यह सिर्फ पैन इंडिया फिल्म नहीं रहेगी, बल्कि उनकी उपस्थिति से अब पूरे ग्लोबल पैनोरमा में आकर्षण रहेगा।’
तमिलवानन कहा, ‘जब मैं सहायक निर्देशक था, मैं उस वक्त से उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित था। अब मेरे लिए यह बेहद ही खास मोमेंट आया है लेकिन इसके साथ ही मुझे काफी नर्वसनेस भी हो रही है। मैं ये सोच ही नहीं पा रहा हूं कि मैं उनके साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहा हूं। मेरे लिए यह बहुत खास मोमेंट होगा।’ सुनने में आ रहा है कि यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी में भी बनाई जायेगी। वहीं इसमें एक्टर एसजे सूर्या लीड किरदार निभा सकते हैं। गौरतलब है कि वह आजकल अपने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 10 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह इन दिनों ‘ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में बिजी हैं।