ENGLISH
Alia Bhatt, who has lent her voice to a number of songs in films, will now be seen singing for a single composed by Lamberghini famed composer duo The Doorbeen. The actress will also be seen in the music video of the single called Prada.
Earlier, the Raazi actress has turned singer for songs like Sooha Saha for Highway, Samjhawaan Unplugged for Humpty Sharma Ki Dulhania, Ikk Kudi for Udta Punjab, Love you Zindagi for Dear Zindagi and Humsafar for Badrinath Ki Dulhania.
A source close to the development told Mumbai Mirror that the video was shot at a Mumbai studio before the actress flew to Ooty for Sadak 2.
Alia Bhatt has recently returned from Ooty where she was shooting for his father’s directorial comeback Sadak 2.
In Sadak 2, Alia will be seen fighting a fake godman, while Sanjay Dutt will be seen helping Alia in her quest. The film is scheduled to hit screens on March 25, 2020.
HINDI
बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेस का रुतबा पाने के बाद अब आलिया भट्ट पहली बार म्यूजिक वीडियो की दुनिया में कदम रखने वाली हैं, आलिया अपने वीडियो ‘प्राडा’ का First look शेयर करके सबको चौंका दिया. आलिया ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो के पहले पोस्टर को रिलीज किया है. अब यह लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है.
आलिया ने इस गाने के लिए द दूरबीन के निर्माताओं के साथ हाथ मिलाया है. अब आलिया और द दूरबीन जल्द से जल्द इस म्यूजिक अलबम ‘प्राडा’ के साथ रैप की दुनिया में तहलका मचाने जा रहे हैं.
आलिया भट्ट इन दिनों काफी व्यस्त चल रही हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘सड़क 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों फ्लोर पर हैं. ‘सड़क 2’ आलिया पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में और बहन पूजा भट्ट के साथ काम कर रही हैं.
यह फिल्म 10 जुलाई, 2020 को रिलीज होने वाली है. आगामी फिल्म ‘सड़क 2’ 1991 में आई फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है. ‘सड़क’ में पूजा भट्ट और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे.
