ENGLISH
Telugu star Allu Arjun is aware of his film choices after the bad outcome for his previous flick Naa Peru Surya Naa Illu India. After deliberating for almost a year, the actor teamed up with director Trivikram Srinivas for Ala Vaikuntapurramloo.
The makers unveiled the film’s teaser today (December 11) on social media. After the songs composed by SS Thaman became chartbusters, there is a lot of hype surrounding the film. The one-minute-long teaser is all about Allu Arjun and his stylish antics.
Throughout the teaser, Allu Arjun has a lot of mass moments that talks about his valour. Going by the teaser, Ala Vaikuntapurramloo has a lot going on about various issues. However, director Trivikram Srinivas refrained from divulging the story of the film in the teaser.
Trivikram Srinivas’s film has already made a lot of noise on social media, thanks to SS Thaman’s enigmatic music. Three songs including Samajavaragamana and Ramulo Ramulaa have been ruling the playlists on different streaming platforms.
The ensemble cast of Ala Vaikuntapurramloo includes Sushanth, Samuthirakani, Tabu, Jayaram, Navdeep, Nivetha Pethuraj and Rahul Ramakrishna in pivotal roles. The family drama is all set to grace the screens on January 12.
HINDI
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी नई फिल्म Ala Vaikunthapurramloo को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म को त्रिविक्रम ने डायरेक्ट किया था. उन्होंने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा है.
इस कमर्शियल फिल्म के ज्यादातर हिस्से में अर्जुन नजर आते हैं वही इस टीजर में पूजा हेगड़े को भी देखा जा सकता है. ये फिल्म एक मसाला फिल्म है जिसमें अर्जुन टीजर के कई हिस्सों में में एक्शन करते हुए दिखते हैं. इसके अलावा पूजा भी काफी स्टायलिश अंदाज में नजर आईं. ये फिल्म 12 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के साथ ही महेश बाबू की फिल्म सारीलेरु नीक्केवारु रिलीज होने जा रही है. दोनों एक्टर्स एक लॉयल फैन बेस इंजॉय करते हैं और माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त क्लैश देखने को मिल सकता है.
पूजा इससे पहले फिल्म महर्षि में नजर आई थी. इस फिल्म में महेश बाबू उनके अपोजिट थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी और उनकी अगली फिल्म को लेकर भी काफी हाइप है. पूजा इसके अलावा अक्षय की फिल्म हाउसफुल 4 में भी नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था हालांकि क्रिटिक्स ने फिल्म को लेकर खास रिएक्शन्स नहीं दिए थे.