English
The trailer of Bollywood actor Akshaye Khanna and Richa Chaddha’s upcoming courtroom drama film section 375 has been released on social media. In the film, Akshaye Khanna will be seen playing the role of criminal lawyer Tarun Saluja and Richa Chadha public prosecutor Hiral Mehta. Meera Chopra is in the character of the victim and Rahul Bhatt in the lead role of the accused
In the story of the film, both the lawyers are seen arguing where Hiral is engaged in getting justice for his client, while Tarun Saluja is trying his best to save his client from this rape case, meanwhile, he completely reversed the case. Gives the misuse of section 375 made for rape by women
Talking about actor Akshaye Khanna, before this, he was seen in the biographical drama film The Accidental Prime Minister released this year, the film was directed by Vijay Ratnakar Gutte and when the film was released, the box was worth 50 crores. This film flopped due to not being able to do much collection
Talking about Richa Chaddha, before this, she was seen in the 2018 film Ishakaria, this was a romantic drama film, directed by Prerna Wadhawan, but the film fell on the box office and flopped badly. It is proved that currently, Richa is busy shooting her upcoming film Panga, in this film she is going to be seen with Kangana Ranaut.
Talking about the director of the film section 375, the film has been directed by Ajay Bahl, the film has been produced by Kumar Mangat Pathak and Abhishek Pathak. Actors like Hussain and Kulbhushan Kharbanda will be seen in the lead characters, the trailer of the film has been released on social media, which the audience is also very fond of. Lm from September 13, 2019 will be released in theaters
हिंदी
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना और ऋचा चड्डा की अपकमिंग कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सेक्शन 375 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है फिल्म में अक्षय खन्ना क्रिमिनल वकील तरुण सलूजा और ऋचा चड्ढा पब्लिक प्रॉसिक्यूटर हिरल मेहता का किरदार निभाते नजर आएंगे ट्रेलर की बात की जाये तो पीड़िता के किरदार में मीरा चोपड़ा है और आरोपी का रोल राहुल भट्ट मुख्य किरदार में है
फिल्म की कहानी में दोनों वकील तर्क करते नजर आ रहे हैं जहां हिरल अपनी क्लाइंट को इंसाफ दिलाने में लगे हुए हैं वहीं तरुण सलुजा अपने क्लाइंट को इस रेप केस से बचाने की हर पूरी कोशिश करते नजर आए हैं इसी बीच वह केस को पूरी तरह पलट देते हैं रेप के लिए बने सेक्शन 375 का महिलाओं के द्वारा गलत इस्तेमाल तक पहुंच जाता है
एक्टर अक्षय खन्ना की बात की जाये तो इस से पहले वे इसी साल रिलीज हुई बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 50 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप हुई
वही ऋचा चड्डा की बात की जाये तो इस से पहले वे साल 2018 में आई फिल्म इश्केरिअ में नजर आई थी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन प्रेरणा वाधवान ने किया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई फ़िलहाल इन दिनों ऋचा अपनी आगामी फिल्म panga की शूटिंग में बिजी है इस फिल्म में वे कंगना रनौत के साथ नजर आने वाली है
फिल्म सेक्शन 375 के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अजय बहल ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने किया है इस फिल्म में एक्टर अक्षय खन्ना और ऋचा चड्डा के अलावा मीरा चोपड़ा , राहुल भट्ट , ज़ाकिर हुसैन और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आएंगे फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है जिसे दर्शक बेहद पसंद भी कर रहे है ये फिल्म 13 सितम्बर 2019 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी