English
Gurgaon Is An Upcoming 2017 Indian Thriller Film Directed By Shanker Raman Produced By Award Winning Jar Pictures Studios The Film Stars Akshay Oberoi Ragini Khanna And Pankaj Tripathi The film will be released on 4 August 2017
हिंदी
फिल्म गुडगाँव बॉलीवुड की आने वाली थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
अक्षय ओबेरॉय , पंकज त्रिपाठी , रागिनी खन्ना , शालिनी वत्सा , आमिर बशीर , श्रीनिवास सुन्देर्राजन , अन्ना अडोर , आशीष वर्मा , अर्जुन फौजदार
फिल्म गुडगाँव का पहला टीज़र रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो अक्षय ओबेरॉय इस फिल्म में एक बॉक्सर होते है और एक अमीर बाप का बेटा पंकज त्रिपाठी अपनी बेटी को गुडलक मानता था पंकज त्रिपाठी अपने बिज़नेस बेटी के नाम पर एक रियल स्टेट कंपनी को सफलतापूर्ण चला रहा था उसके बाद इस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ लेती है
फिल्म गुडगाँव में अक्षय ओबेरॉय बॉक्सर का किरदार निभाते नजर आयेंगे अक्षय ओबेरॉय इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म फितूर में नजर आये थे ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया था कुल 70 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 19 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया लेकिन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई अक्षय ओबेरॉय ने अब तक 6 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और इसी लाइफ में और पिज़्ज़ा जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म गुडगाँव में पंकज निक्की के पिता का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे पंकज त्रिपाठी इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म अनारकली ऑफ़ आरह में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन अविनाश दास ने किया था पंकज त्रिपाठी की बात की जाये तो ये बॉलीवुड की जाने माने अभिनेता है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म अपहरण से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन प्रकाश झा ने किया था ये क्राइम ड्रामा फिल्म थी और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 16 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था पंकज त्रिपाठी ने अब तक 30 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और गेंग्स ऑफ़ वास्सय्पुर , दिलवाले , सिंग्हम रिटर्न्स , गुंडे , दबंग 2 और ओमकारा जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म गुडगाँव में रागिनी खन्ना निक्की की बहन का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी रागिनी खन्ना इस से पहले साल 2013 में आई एक पंजाबी फिल्म भाजी इन प्रॉब्लम में नजर आई थी ये एक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन समीप कंग ने किया था कुल 5 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 170 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था रागिनी खन्ना ने इसके आलावा साल 2011 में आई फिल्म तीन थे भाई में भी अपना किरदार निभाया था ये कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन म्रिघ्दीप सिंह लाम्बा ने किया था रागिनी खन्ना इस फिल्म में तीसरी बार किरदार निभाती नजर आएगी
फिल्म गुडगाँव में आमिर बशीर भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे आमिर बशीर इस से पहले साल 2014 में आई फिल्म हैदर में नजर आये थे ये क्राइम ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भरद्वाज ने किया था कुल 24 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 65 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था आमिर बशीर ने अब तक 8 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
श्रीनिवास सुन्देर्राजन , अन्ना अडोर , आशीष वर्मा और अर्जुन फौजदार इस फिल्म में स्पोर्टिंग किरदार के तौर पर नजर आयेंगे
https://www.youtube.com/watch?v=vrvo_B-sinE
फिल्म गुडगाँव के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन शंकर रमण ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस एलन म्कालेक्स और अजय जी राय ने किया है शंकर रमण ने ने इस से पहले किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है शंकर रमण इस फिल्म से डायरेक्टर बनने जा रहे है ये इनकी पहली फिल्म है इस फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 4 अगस्त 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है