English
Akshay Kumar’s comedy film Housefull 4 has been released in theaters. The film has a great opening by making a box office collection of 19.08 crores on the first day, the film collected 18.81 crores on the second day, 15.33 crores on the third day, 34.56 on the fourth day and the fifth day Not only did it earn Rs 24 crores, this film has earned Rs 15 to 16 crores on the sixth day, so far this film has crossed the 125 crores mark in a total of 6 days, seeing this, it can be estimated that this film Will collect 140 in this week
Talking about the story of this film, the hairdresser Harry (Akshay Kumar), due to his forgetful habit, washes five million dollars of dangerous mafia don Michael (Manoj Pahwa) to the washing machine, and since then Michael Harry and his friends Max (Bobby Deol) and Roy (Ritesh Deshmukh) fall behind the lives of these three beautiful daughters Kriti (Kriti Sanon), the three billionaire Thakral (Ranjit) He plans to marry Aeha (Kriti Kharbanda) and Pooja (Pooja Hegde) for the wedding ceremony when they come from abroad to Sitamgarh, India when Harry remembers that he is about 600 before today i.e. in 1419 in Sitamgarh Prince Bala Dev Singh was
This reminds him of his confidant pasta (Chunky Pandey) when Harry realizes that in this birth he is going to marry his former birth sisters instead of his former birth daughters, then his friends and his girlfriends Reminds me of how Kriti was the last born Princess Dharmaputra, the bodyguard of Princess Madhu, Roy Dancing Guru Bangdu Max Princess and Neha Princess Meena Th Whereas Neha Rajkumari Mala Thi, the screw in the story comes when two other characters of previous birth Gama (Rana Dugubatti) Pappu Rangeela and Raghavan (Sharad Kelkar) also come to Sitamgarh in this birth. Can i get it done or not
The film Housefull 4 is directed by Farhad Samaj, produced by Sajid Nadiadwala Grandsons, the film stars Akshay Kumar, Bobby Deol, Ritesh Deshmukh, Kriti Senan, Pooja Hegde, Kriti Kharbanda, Chunky Pandey, Rana Daggubati and Johny Lever. Seen in the main character
हिंदी
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है इस फिल्म में अक्षय कुमार , रितेश देशमुख , बॉबी देओल , कृति सनोन , पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा मुख्य किरदार में नजर आये है फिल्म पहले दिन 19.08 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर शानदार ओपनिंग की है दूसरे दिन इस फिल्म ने 18.81 करोड़ का कलेक्शन किया तीसरे दिन 15.33 करोड़, चौथे दिन 34.56 और पांचवे दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की वही इस फिल्म ने छटे दिन 15 से 16 करोड़ रुपये की कमाई की है इस फिल्म ने अब तक कुल 6 दिनों में 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है इसे देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है की ये फिल्म इस सप्ताह में 140 का कलेक्शन कर लेगी
इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो अपने भूलने की आदत के कारण हेयरड्रेसर हैरी (अक्षय कुमार) खतरनाक माफिया डॉन माइकल (मनोज पाहवा) के पांच मिलियन डॉलर्स को कपड़े समझकर वाशिंग मशीन में धो देता है बस तभी से माइकल हैरी और उसके दोस्त मैक्स (बॉबी देओल) और रॉय (रितेश देशमुख) की जान के पीछे पड़ जाता है पैसों का जुगाड़ करने के लिए ये तीनों अरबपति ठकराल (रणजीत) की तीनों खूबसूरत बेटियों कृति (कृति सेनन) नेहा (कृति खरबंदा) और पूजा (पूजा हेगड़े) से शादी करने का प्लान बनाते हैं शादी की रस्म के लिए जब ये विदेश से इंडिया के सितमगढ़ आते हैं जब हैरी को याद आता है कि वह आज से तकरीबन 600 पहले अर्थात 1419 में सितमगढ़ का राजकुमार बाला देव सिंह था
यह बात उसका विश्वासपात्र नौकर पास्ता (चंकी पांडे) याद दिलाता है जब हैरी को यह अहसास होता है कि इस जन्म में वे अपनी पूर्व जन्म की प्रेमिकाओं के बजाय अपनी पूर्व जन्म की भाभियों से शादी करने जा रहे है तो वह अपने दोस्तों और उनकी प्रेमिकाओं को याद दिलाता है कि कैसे कृति पिछले जन्म में राजकुमारी मधु, रॉय नृत्य के गुरु बांगड़ू मैक्स राजकुमारी का अंगरक्षक धरमपुत्र था और नेहा राजकुमारी मीना थी जबकि नेहा राजकुमारी माला थी कहानी में पेंच तब आता है जब पिछले जन्म के दो अन्य किरदार गामा (राणा दुगुबत्ती) पप्पू रंगीला और राघवन (शरद केलकर) भी इस जन्म में सितमगढ़ आ पहुंचते हैं पिछले जन्म की अधूरी प्रेम और बदले की कहानी इस जन्म में पूरी हो पाती है या नहीं
फिल्म हाउसफुल 4 का डायरेक्शन फरहाद सामजी कर रहे है इस फिल्म को प्रोडूस साजिद नदिअड्वाला ग्रैंडसंस ने किया है फिल्म में अक्षय कुमार , बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा , चंकी पांडेय , राणा दग्गुबती और जोहनी लीवर जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आये है