English
Mogul- The Gulshan Kumar Story is an upcoming 2018 Indian Biographical Film written and directed by Subhash Kapoor and produced by Bhushan Kumar. The film is based on the life of Gulshan kumar who was founder of T-series .The film is set to release in 2018.
हिंदी
फिल्म मोगुल दा गुलशन कुमार स्टोरी बॉलीवुड की आने वाली इंडियन बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है –
अक्षय कुमार , विवेक ओबरॉय (पूरी स्टार कास्ट अभी तय नहीं )
फिल्म मोगुल दा गुलशन कुमार स्टोरी का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया जा चूका है यह फिल्म शिव के परम भक्त और बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने म्यूजिक कंपोजर गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित है इस फिल्म में गुलशन कुमार का किरदार अक्षय कुमार निभायेगे अक्षय कुमार को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में देखा गया था श्री नारायण सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी उप्पर की धमाकेदार कमाई की इस फिल्म की कुल लागत 18 करोड़ थी अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी करीयर की शुरुआत 1991 में आई फिल्म सौगंध से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन राज सिप्पी ने क्या था अक्षय कुमार हे बेबी , स्पेशल 26 , धड़कन , जॉली एल एल बी 2 , एयरलिफ्ट आदि सुपर हिट फिल्मो से जाने जाते है और अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम के लिये नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है
फिल्म मोगुल दा गुलशन कुमार स्टोरी में विवेक ओबरॉय भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे विवेक ओबरॉय को आखरी बार साल 2017 में आई तमिल फिल्म विवेगम में में देखा गया था इस फिल्म का डायरेक्शन शिवा ने किया था विवेक ओबरॉय ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म कंपनी से की थी राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की कुल कमाई की विवेक ओबरॉय हिंदी फिल्म के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मो में भी नज़र आ चुके है और इसके अलावा वह रियलिटी शोज में जज की भूमिका निभा चुके है
फिल्म मोगुल दा गुलशन कुमार स्टोरी का डायरेक्शन सुभाष कपूर ने किया है वही इस फिल्म को प्रडयूस टी सीरीज ने किया है सुभाष कपूर ने सलाम इंडिया , जॉली एल एल बी 2 एंड 1 जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है सुभाष कपूर ने अब तक 5 फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म मोगुल दा गुलशन कुमार स्टोरी की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है तो अब देखना यह है की अक्षय कुमार क्या लोगो को गुलशन कुमार के रोल में पसंद आते है या नहीं या लोग इस फिल्म को नकार देते है या यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित होती है