Film:Naam Shabana
Initial release: 31 March 2017 (USA)
Director: Shivam Nair
Producer: Shital Bhatia
Budget:20 Crores
A secret agent (Taapsee Pannu) seeks revenge for the murder of the man she loved.
Written by Neeraj Panday and produced by Plan C Studios, Shivam Nair’s directorial ‘Naam Shabana’ is all set to release on March 31.
Director Neeraj Pandey took guidance from a full time consultant, an ex-intelligence officer, who have given all the details of the life of a spy in addition to sharing intricate details of their operations, to add depth and realism to Taapsee Pannu’s role in Naam Shabana.
Watch “Naam Shabana” Trailer:
Hindi
एक बार फिर तापसी पन्नू अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म नाम शबाना में अपना किरदार निभाती नजर आएगी फिल्म नाम शबाना की स्टार कास्ट है अक्षय कुमार , तपसी पन्नू , मनोज बाजपेय , पृथ्वीराज सुकुरमण , अनुपम खेर , डेनी डेन्जोंगपा , भास्कर बी वी , इस फिल्म का इस फिल्म का डायरेक्शन किया है शिवम् नेयर ने और फिल्म को प्रोडूस किया है नीरज पाण्डेय और शीतल भाटिया ने
फिल्म नाम शबाना साल 2015 में आयी फिल्म बेबी की सिकुँल है फिल्म नाम शबाना में तापसी पन्नू मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी फिल्म नाम शबाना का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ट्रेलर काफी दमदार और एक्शन से भरा हुआ है इस फिल्म की कहानी में अक्षय तापसी की मिशन में मदद करते नजर आयेंगे तापसी पन्नू ने इस फिल्म में एक्शन से भरा किरदार निभाया है फिल्म में अनुपम खेर एक ख़ास लुक में नजर आयेंगे
और काफी समय के बाद मनोज बाजपेय को भी एक धासु आन्दाज में उनका किरदार देखने को मिलेगा फिल्म नाम शबाना आपको बेबी फिल्म से जोड़कर रखेगी फिल्म में पृथ्वीराज सुकुरमण मुख्य किरदार में नजर आयेंगे फिल्म में आकर्षण के तोर पर गानों का भी अहम् रोल है फिल्म नाम शबाना का म्यूजिक रोचक कोहली और मीत ब्रोस ने दिया वही फिल्म के गानों को आवाज सुनिधि चौहान और सुकृति करकर जेसे बॉलीवुड के मशहुर गायक कलाकारों ने दी है
Watch Beauty & Beast Movie Public Review
फिल्म की कहानी नीरज पांडेय ने लिखी है नीरज पांडेय रुस्तम , एम एस धोनी , बेबी और ऐ वेडनेसडे जेसी फिल्मे बना चुके है साल 2016 में आई फिल्म एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी साबित हुई थी शुरूआती दिनों में ही इस फिल्म ने 60 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया था
अब बात की जाये तापसी पन्नू की तो इन्होने अपनी फ़िल्मी करियर साउथ की फिल्मो से शुरुआत किया था बाद में तापसी पन्नू ने 2013 में आयी फिल्म चश्मे बदूर से फिल्म में एंट्री की लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पायी उसके बाद 2015 में आयी फिल्म बेबी में तापसी पन्नू ने अपना किरदार निभाया था ये इस फिल्म ने बुक्स ऑफिस पर अची सफलता हासिल की इस फिल्म की लागत 55 करोड़ से उप्पर आयी थी
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ से ऊपर का शानदार कलेक्शन किया था इस फिल्म का डायरेक्शन नीरज पांडेय ने किया था तापसी पन्नू को अच्छी सफलता फिल्म पिंक जो की जो की साल 2016 में रीलिज हुई थी अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म में तापसी ने मुख्य किरदार निभाया था कुल 23 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से उप्पर का अच्छा कलेक्शन किया था और इस फिल्म से तापसी पन्नू को सफलता का अच्छा क्रेडिट हासिल हुआ तापसी पन्नू हाल ही में रीलिज हुई दो फिल्मे गाजी अटैक और शादी रनिंग फिल्म में अपना किरदार निभा चुकी है अक्षय कुमार की बात की जाये तो हाल ही में रीलिज हुई उनकी ताजा फिल्म जोली एल एल बी 2 इस फिल्म का डायरेक्शन शुभाष कपूर ने किया था
Watch Tricode Movie Motion Video:
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक वकील की किरदार निभाया था फिल्म जोली एल एल बी 2 की कुल लागत 30 करोडी आई थी लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 194 करोड़ से उप्पर का भारी कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई सभी जानते है की अक्षय कुमार एक देश भक्त है और वे अब ज्यदातर देश भक्ति की फिल्मो में ही नजर आते है
लेकिन अब अक्षय सिर्फ देस भक्ति की फिल्मो में ही नजर आयेंगे या फिर कुछ और अलग हट के दीखाई देंगे फिल्म के पुरे ट्रेलर में तापसी पन्नू का किरदार नजर आ रहा है अक्षय को ट्रेलर में ज्यादा जगह नहीं मिल पाई है फिल्म बेबी की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने में कामयाब होगी फिल्म नाम शबाना तमिल तेलेगु और हिंदी भाषाओ में रीलिज होगी फिल्म को 31 मार्च 2017 सिनेमाघरों में रीलिज किया जायेगा तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है