in

Akshay Kumar presents Bhumi Pednekar’s scary-thriller Durgavati.

अक्षय कुमार की फिल्‍म में भूमि पेडनेरकर को मिला लीड रोल, दर्शकों को हंसाने नहीं डराने आ रही हैं.

ENGLISH

Akshay Kumar is without a doubt the busiest actor of the industry. In 2019 alone the actor starred in four films and is awaiting the release of his fifth film of the year – Good Newwz.

Apart from starring in big projects, Akshay is also busy presenting some of them. Recently, he took to Twitter to announce Bhumi Pednekar’s next film. She will play the lead role in the a scary-thriller named Durgavati.

The film will be directed by Ashok.

Akshay and Bhumi earlier worked in Toilet: Ek Prem Katha. The film talked about importance of sanitation in the country. The film won many accolades.

She was previously seen on the big screen in Bala. The film made waves with its offbeat subject. Akshay, on the other hand, is awaiting the release of Good Newwz. The film, which shows light on IVF (In Vitro Fertilization), also stars Kareena Kapoor Khan, Kiara Advani and Diljit Dosanjh.

Akshay Kumar, Bhumi Pednekar with Durgavati team.

HINDI

टैलेंटेड एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेरकर अब अक्षय कुमार की फिल्‍म में नजर आएंगी। अक्षय कुमार की यह फिल्‍म डरावनी थ्रिलर स्‍टोरी पर बेस्‍ड है। भूमि फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभाएंगी। मेकर्स के मुताबिक फिल्‍म की शूटिंग जनवरी से शुरू होने वाली है।

फिल्‍म बाला में आयुष्‍मान खुराना के साथ दर्शकों को खूब हंसाने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेरकर अब नई फिल्‍म के लिए चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्‍म में वह दर्शकों को हंसाने की बजाय डराती नजर आएंगी। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए फिल्‍म के बारी में एनाउंसमेंट की है।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया लिखा कि भूमि पेडनेरकर उनकी अपकमिंग स्‍कैरी थ्रिलर फिल्‍म दुर्गावती में मुख्‍य भूमिका निभाएंगी। वह बहुत खुश हैं कि फिल्‍म की शूटिंग जनवरी से शुरू होने जा रही है। फिल्‍म में भूमि मुख्‍य भूमिका में होंगी। यह उनकी पहली स्‍कैरी थ्रिलर फिल्‍म होने वाली है।

फिल्‍म दुर्गावती को अक्षय कुमार के प्रोडक्‍शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्‍म्‍स और भूषण कुमार के टी सीरीज के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसे साउथ फिल्‍मों के मशहूर डायरेक्‍टर जी अशोक निर्देशित करेंगे, जबकि विक्रम मल्‍होत्रा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

भूमि पेडनेरकर इससे पहले तक पारिवारिक कॉमेडी से भरपूर फिल्‍में करती आ रही हैं। अब वह नए जॉनर की फिल्‍म में कास्‍ट किए जाने को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं।

Image result for bhumi pednekar in horror movie with akshay kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgan and Rohit Shetty to come together again in Golmaal 5.

Dabangg 3 Munna Badnaam Hua Song Salman Khan and Prabhudeva deliver epic dance-off.