ENGLISH
Akshay Kumar is one of the finest actors of Bollywood. The fun trailer of Khiladi Kumar’s film Good News has been released. Akshay Kumar’s film Good News, from action to comedy films to blockbusters at the box office with his acting, is a great comedy. From Diljit Dosanjh, Kareena Kapoor to Kiara Advani, she is also seen in her character.
If a woman is not able to become a mother in today’s time, then there is IVF technique for her, through which she can enjoy motherhood. The film Good News is made on this technique. In the film, Kareena Kapoor and Kiara Advani reach the IVF expert to become a mother and both the mothers of this technology also become. This problem comes in a big trouble. Due to negligence of the doctor and the title of both of them, their sperm gets here and there. That is, Akshay Kumar’s sperm Kiara Advani and Diljit Dosanjh’s sperm goes into Kareena Kapoor.
You will find plenty of comedy and more than one dialogue in the film. Akshay Kumar’s best acting and comedy will keep you laughing while Diljit Dosanjh’s funny comedy will win your heart. The pair of Kareena Kapoor and Akshay Kumar is liked by the audience every time, their chemistry in the good news will force you to watch the film.
Good News is being directed by Raj Mehta. Karan Johar is producing this film under the head of Dharma Production. Karan Johar has also produced Akshay Kumar’s film Kesari earlier, which was a superhit.
HINDI
अक्षय कुमारऔर करीना कपूर की फिल्म ‘गुड न्यूज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस मूवी में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ट्रेलर के रिव्यू की बात करें तो अक्षय कुमार इस बार भी आपको हंसाने के लिए तैयार हैं, लेकिन कॉन्सेप्ट थोड़ा डिफरेंट है। करीना और अक्षय आईवीएफ के जरिए बच्चे की चाह में अस्पताल पहुंचते हैं, जहां दिलजीत और कियारा टकरा जाते हैं। डॉक्टर्स की गलती से अक्षय का स्पर्म कियारा के एग्स और दिलजीत का स्पर्म करीना के एग्स में मिक्सअप हो जाता है। इसके बाद शुरू होता कॉमेडी और इमोशंस का रोलर कोस्टर।
अक्षय और दिलजीत की जबरदस्त कॉमेडी देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। हालांकि, डॉक्टर्स की गलती के बाद जब बच्चे दुनिया में आएंगे, तब उनके साथ क्या होगा, ये तो मूवी रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
ट्रेलर रिलीज होने से पहले फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘जैसा कि आप देख सकते हैं, हम सब इसमें एक साथ हैं।’
‘गुड न्यूज’ को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए थे, जिसमें करीना और कियारा दोनों प्रेग्नेंट हैं और दिलजीत व अक्षय बेबी बंप के बीच में फंसे दिखाई दे रहे हैं। ये फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है।
इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार एक या दो नहीं, बल्कि कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। इनमें ‘सूर्यवंशी’, ‘बच्चन पांडे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और ‘बेल बॉटम’ शामिल हैं। इस साल वो ‘केसरी’, ‘मिशन मंगल’ और ‘हाउसफुल 4’ में नज़र आ चुके हैं। तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।
